वाराणसी (ब्यूरो)। जैतपुरा थाने से शौच के बहाने फरार मोबाइल लूट के आरोपित तालिब को पुलिस ने रविवार की रात जलालीपुरा क्राङ्क्षसग के पास से गिरफ्तार कर लिया। वह चंदौली भागने की फिराक में था। उसके पास से 315 बोर का कट्टा व कारतूस बरामद किया गया। डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम ने सोमवार को अपने कार्यालय में मीडिया कर्मियों को इस मामले की जानकारी देते हुए गिरफ्तार करने वाली टीम को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की। साथ ही आरोपित की हिस्ट्रीशीट खोलने की भी बात कही.
शौच के बहाने हुआ था फरार
28 मार्च 2022 को हुई मोबाइल लूट के मामले में तालिब को गिरफ्तार किया गया था। थाने से तालिब शौच के बहाने पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। उसकी फरारी के बाद संतरी आरक्षी सुनील कुमार रावत व तालिब के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था। तालिब ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसने जो आधार कार्ड बनवाया है उसमें अपने मामा के भाड़े वाले कमरे का पता दिया है। वह जानता था कि अगर जेल गया तो जमानत नहीं होगी क्योंकि मेरा कोई स्थायी पता नहीं है और न तो कोई जमीन जायदाद है। यही सोचकर पुलिस को चकमा देकर थाने से भाग गया था। फरारी मामले की विवेचना प्रभारी निरीक्षक सिगरा द्वारा की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक मथुरा राय, मो। सुफियान खां, पीयुष त्रिपाठी, विपिन गुप्ता शामिल थे.