वाराणसी (ब्यूरो)। गाजीपुर नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी ने सांसद अफजाल अंसारी सहित उनके परिवार के सदस्यों के नाम से नोटिस चस्पा करके उनके नाम की दुकानों का नक्शा प्रस्तुत करने को कहा है.
नोटिस किया चस्पा
नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी ने तीन अप्रैल को सांसद अफजाल अंसारी, सिबगतुल्लाह अंसारी, मुख्तार अंसारी, फहमीदा, फिरदौसिया, गौसिया व मंसूर अंसारी के नाम की नोटिस अंसारी कांप्लेक्स की दीवार पर चस्पा किया है। नोटिस में कहा गया है कि आपके पिता के नाम नगरपालिका के गृह सूची में वर्ष 1975-76 में भवन संख्या 104 दुकान, वर्ष 1985 में भवन संख्या 223 दुकान, वर्ष 1990-91 में भवन संख्या 34 दुकान, वर्ष 1996-97 में भवन संख्या 63 दुकान के नाम दर्ज है.
उपलब्ध कराएं नक्शा
संज्ञान में आया है कि उक्त मकान व दुकान का नक्शा स्वीकृत नहीं है। वर्ष 1975-76 की गृह सूची में जो मकान व दुकान । दर्ज है उसका स्वीकृत नक्शा एवं उसके पश्चात जब- जब उस मकान दुकान में निर्माण / संशोधन हुआ है का नक्शा स्वीकृत की प्रति नगर पालिका कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। पुन: छह अप्रैल को अंतिम नोटिस जारी करते हुए अधिशासी अधिकारी ने कहा है कि तीन दिवस के अन्दर उपरो1त नोटिस उल्लिखित मकान / दुकान का स्वीकृत नक्शा प्रति उपलब्ध कराने का कष्ट करें, अन्यथा यह मान लिया जाएगा कि आप को इस संबंध में कुछ नहीं कहना है। यह स्पष्ट हो जाएगा कि निर्माण के समय नगरपालिका से नक्शा स्वीकृत न कराकर नगर पालिका शुल्क की क्षति की गई है जिसके आरोप में एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी.