डिस्ट्रिक्ट ओलंपिक की ओर से सनबीम स्कूल लहरतारा में दो दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गयामेपलवुड कोर्ट में हुए मेंस और वुमेंस सिंगल्स, डबल्स एवं मिक्स्ड डबल्स मुकाबलों में 120 खिलाड़ियों ने पसीना बहायासनबीम लहरतारा की अन्वेषा केशरी (वूमेन सिंगल्स) एवं बरेका के अभिषेक (मेंस सिंगल्स) में चैंपियन बने

160 शटलर्स ने दिखाया दम

दो दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट में कुल 160 शटलर्स में 120 ब्वायज एवं 40 गर्ल्स खिलाड़ियों ने दो चमक बिखेरीवुमन डबल्स केटेगरी में अंशिका यादव और अनुजा तिवारी (केवीएन) , मेंस डबल केटेगरी में हिशाम अज़ीज़ और सुफियान अंसारी, मिक्स्ड डबल्स केटेगरी में हिशाम अज़ीज़, सुप्रिया सिंह (टॉस अकादमी) विजयी रहेटूर्नामेंट को वाराणसी जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के सेक्रेटरी नागेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष कमल मिश्रा, चीफ रेफ़री जितेंद्र शर्मा की देखरेख में हुए

खिलाड़ी हुए पुरस्कृत

खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण वाराणसी जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के सेक्रेटरी नागेंद्र सिंह, पूर्व राष्ट्रीय खिलाडी आरएन सरकार, सनबीम शिक्षण समूह के अध्यक्ष डॉ दीपक मधोक, उपनिदेशिका अमृता बर्मन ने किया