वाराणसी (ब्यूरो)। इन दिनों सोशल मीडिया पर डीपफेक एआई जोरों से वायरल हो रहा हैै। आपको बता दें कि किसी रियल वीडियो में दूसरे के चेहरे को फिट कर देने को डीपफेक नाम दिया गया है। आए दिन सोशल मीडिया पर लोग डीपफेक एआई के शिकार हो रहे हैं। यहां तक कि सेलिब्रिटी रश्मिका मंडाना तक डीपफेक एआई की शिकार हो चुकी हैैं। इसको लेकर सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट रहा हैै। सभी सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉम्र्स ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर डीपफेक एआई को लेकर वीडियो और ट्वीट कर रहे हैैं.
यह चिंताजनक है
बनारस के रहने वाले पुलकित लिखते है कि डीपफेक एआई के बारे में जानकर गुस्सा आ रहा है, और यह चिंताजनक है कि तकनीक का कैसे दुरुपयोग किया जा सकता है। हमें इस तकनीक के दुरुपयोग से बचाव के लिए मजबूत संरक्षण की आवश्यकता है। वहीं विशाल लिखते हैैं कि लगातार लोगों की डीपफेक एआई वीडियो वायरल हो रही है। टेक्नोलॉजी का गलत इस्तेमाल हो रहा है। यह हमारे लिए चिंता का विषय हैै, वहीं बहुत से लोगों ने वीडियो बनाकर एआई को गलत बताया और इसको अपराध की श्रेणी में बताया.
यह किया पोस्ट
-डीपफेक एआई के आए दिन लोग शिकार हो रहे हैं यह एक चिंता का विषय है.
-डीपफेक एआई से बचने के लिए जल्दी ही कोई उपाय खोजना चाहिए। आए दिन लोग इसके शिकार हो रहे हैं.
-डीपफेक एआई इस समय बड़ी परेशानी बन गया है। टेक्नोलॉजी का लोग गलत फायदा उठा रहे हैं.
-हम जितने डिजिटल होते जा रहे हैं उतना ही समस्याओं से घिरते जा रहे हैं। इसका एक उदाहरण एआई हैै.