वाराणसी (ब्यूरो)बनारस में अकेले रहने वाले बुजुर्ग दंपति एक बार फिर अपराधियों के टारगेट पर आ गए हैंरोहनियां थाना क्षेत्र के अमरा स्थित वैष्णव विहार कॉलोनी में हिंडाल्को कंपनी से रिटायर्ड अधिकारी पत्नी के साथ अकेले रहते हैंघटना से पहले अपराधियों ने मकान की रेकी कीइसके बाद गुरुवार देर रात चार की संख्या में हथियारोंं से लैस अपराधियों ने धावा बोल दियाबुजुर्ग दंपति के हाथ-पैर को बांधकर बंधक बना लियाविरोध करने पर बुजुर्ग दंपति को मारपीट कर एक कमरे के कोने में डाल दियाशोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए आलमारी की चॉबी ले लीइसके बाद आराम से लूट की वारदात को अंजाम दियाघंटों तक बदमाश घर में तांडव करते रहेजाने से पहले अपराधियों ने बुजुर्ग दंपति के किचन में चाय बनाकर पीफिर सवा लाख कैश और लाखों रुपये की ज्वेलरी लेकर फरार हो गए.

पुलिस को बताई पूरी घटना

वारदात की जानकारी होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गयामौके पर पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन खुद पहुंचेउन्होंने पीडि़त बुजुर्ग दंपति रविंद्रनाथ सिंह और उनकी पत्नी गायत्री देवी से घटना और अपराधियों के हुलिये के बारे में पूछताछ कीबुजुर्ग दंपति ने बताया कि गुरुवार रात दोनों कमरे में सोए थेरात करीब दो बजे घर के अंदर किसी की आहट सुनाई दीगायत्री देवी उठी तो खिड़की से देखा कि बाहर दीवार फादकर घर में चार की सख्या में बदमाश आ रहे हैंजब तक दरवाजा बंद करती, तब तक अपराधी घर में एंट्री कर गएचाकू दिखाकर बंधक बना लियाघर के आसपास बड़े एरिया में सुराग जुटाने के लिए छानबीन की गईएक बदमाश बोला, कैश कहां रखा हैबदमाशों को देखकर दोनों घबरा गएपुलिस को फोन करने की कोशिश की तो बदमाशों ने मोबाइल छीन लियाइसके बाद घर की सारी लाइटें बंद कर दींबदमाश ने अलमारी की चॉबी मांगी और पूछा कि कैश और जेवर कहां पर हैंइस दोनों घबरा गएविरोध करने पर जान से मारने की धमकीइस पर उन्होंने अलमारी की चॉबी दे दीबदमाशों ने अलमारी में रखे सवा लाख कैश और ज्वेलरी लूट ली

मौसम ठंडा है, चाय पीते हैैं

घटना को अंजाम देने के बाद वे जाने लगे, इसी बीच एक बदमाश ने बोला कि मौसम ठंडा है, पहले चाय पीनी चाहिएइसके बाद बदमाश ने रसोई में चाय बनाईकमरे में बैठकर चाय पीफिर दीवार फांदकर ही बाहर की तरफ भाग निकलेदोनों कमरे में बंधे पड़े थेकाफी वक्त लगा खुद को छुड़वाने मेंइसके बाद उन्होंने शोर मचाकर पड़ोसियों को इकट्ठा कियाइसके बाद पुलिस को जानकारी दी.

बदमाशों के घर के अंदर आने फिर भागने के पैटर्न पर छानबीन की गईफोरेंसिक टीम भी आई थीबहुत जल्द ही लुटेरों को शिनाख्त कर खुलासा कर लिया जाएगा.

मुथा अशोक जैन, पुलिस कमिश्नर

घटना के बाद पुलिस होती एक्टिव

बनारस में इसके पहले भी बुजुर्ग दंपति के साथ लूटपाट और घरों में चोरी की घटना हुई हैबुजुर्ग पुरुष और महिला की हत्या भी हो चुकी हैघटना के बाद पुलिस अलर्ट होती है, लेकिन समय के साथ अनदेखी भी शुरू हो जाती हैइसके अलावा थानों में भी एक रजिस्टर रखा गया है, जहां पर वह अपना मोबाइल नंबर नोट करा सकते हैंसाथ ही बीट में जो प्रभारी है उसका नंबर ले सकते हैंसबसे बड़ी जरूरत सतर्क रहने की है, जो खुद पर निर्भर करती हैघर में यदि बुजुर्ग हैं तो वे अपनी सुरक्षा के लिए ये उपाय अपना सकते हैं.

यह तरीका अपनाएं

कॉलोनियों में इंटरेक्शन ग्रुप बनाएं, ताकि जरूरत पडऩे पर सबको कॉल करके बुलाया जा सके.

घरों और कॉलोनियों में सीसीटीवी कैमरे लगवाएं और वहां से गुजर रहे लोगों के भावों का पता लगाएंइससे रेकी करने वालों की पहचान होगी.

थानों में जाकर अपनी एंट्री करवाएं और बीट प्रभारी का नंबर अपने पास रखें.

दरवाजों पर की होल लगा होना चाहिए जिससे अपरिचित घर में दाखिल न हो.

गैलरी में सीसीटीवी कैमरे लगवाएंइससे संदिग्धों की पहचान कर वारदात रोकी जा सकती हैं.