वाराणसी (ब्यूरो)सही करियर का सेलेक्शन कर ही लाइफ में सक्सेज हासिल की जा सकती है, लेकिन सही करियर का चुनाव करना आसान नहीं हैइसके लिए पहले गोल को सेट करना होगाप्लानिंग करनी होगीदिमाग को अपना गुलाम बनाना होगाखुद की एप्रोच को पॉजिटिव रखना होगास्टेप बाई स्टेप चलना होगायह बातें स्टूडेंट्स को दैनिक जागरण आईनेक्स्ट और अमृता विश्वविद्यापीठम की ओर से आयोजित दो दिवसीय करियर पाथवे सेमिनार के पहले दिन चीफ गेस्ट सीडीओ हिमांशु नागपाल और मेमोरी ट्रेनर और मोटीवेशनल स्पीकर डॉतुषार चेतवानी ने बताईउन्होंने मेमोरी को शार्प करने के तरीकों पर भी स्टूडेंट्स से बात की.

20 गुना बेहतर है विजुअल मेमोरी

डॉतुषार ने स्टूडेंट्स को पढऩे के टिप्स देते हुए बताया कि अगर किसी चीज को याद करना है तो इसके लिए उन्हें बजाय सुनने के पढऩे में ध्यान लगाना चाहिएअगर वह अपनी पढ़ाई को विजुअलाइज कर मेमोराइज करेंगे तो रिजल्ट काफी बेहतर हो सकते हैंवजह बताते हुए डॉतुषार ने कहा कि जो हम देखते हैं और जो सुनते हैं, इसमें 20 गुना फर्क होता हैआई से ब्रेन में जाने वाली नर्व, ईयर से ब्रेन में जाने वाली नर्व से 20 गुना पॉवरफुल होती है, जिससे हम कुछ भी याद करते हैं, तो विजुअल स्टोरी हमें जल्दी याद होती है, जबकि सुनने वाली स्टोरी को याद करने में वक्त लगता हैउन्होंने कहा कि सभी फोटोग्राफिक मेमोरी के साथ पैदा हुए हैं, इसलिए सभी को इसका भरपूर इस्तेमाल करना चाहिएउन्होंने प्रैक्टिकल एक्सरसाइज कराकर अपनी इस बात को प्रूव भी किया.

बेहतर ऑप्शन के चुनाव से हïी मंजिल आसान

अमृता विश्वविद्यापीठम के असिस्टेंट मैनेजर और कॅरियर एक्सपर्ट शुभम तोमर ने कहा कि 12वीं के बाद कॅरियर संवारने को दर्जनों ऑप्शंस हैंसवाल यह है कि आप जिस ऑप्शन का चुनाव कर रहे हैं वह ऑप्शन आपके अनुकूल है या नहींसही चुनाव ही आपको आपकी मंजिल तक पहुंचाएगायह आप पर निर्भर करता है कि आप किस डायरेक्शन में जाना चाहते हैंउन्होंने कहा कि अमृता विश्वविद्यापीठम करियर गाइडेंस देकर स्टूडेंट्स की राह आसान बनाता हैउन्होंने कहा कि जो स्टूडेंट्स 11वीं और 12वीं में हैं, उनके लिए अगले 6 से 7 साल का समय काफी महत्वपूर्ण हैइस समय में आपकी मेहनत ही आपको मंजिल दिलाएगीयदि आप लाइफ में कुछ हासिल करना है तो समय का पॉजिटिव यूज करना सीखना होगाजिंदगी का एक-एक पल कीमती हैसभी स्टूडेंट्स करियर के लिए अभी से जीजान से जुट जाएं

सीखने की आदत डालें

सुनने और सीखने की आदत ही व्यक्ति को महान बनाती हैछोटा हो या बड़ा सबसे सीखने की प्रवृत्ति अपने अंदर डेवलप करनी चाहिएशुभम तोमर ने कहा कि सीखने की कोई उम्र नहीं होतीजितना सीखेंगे उतना जिंदगी में निखार आएगास्टूडेंट्स का जीवन सबसे आसान होता हैइसे बोझिल समझने वाले करियर नहीं बना पातेइसलिए हमेशा जीवन में सीखते रहना चाहिएउन्होंने स्टूडेंट्स को सीखने के तौर तरीके भी समझाएकरियर के चुनाव में उन्होंने स्टूडेंट््स से अपने पैशन पर ध्यान केंद्रित करने को कहाउन्होंने कहा कि जिस फील्ड में रुचि हो उसी में करियर ऑप्शन की तलाश करनी चाहिएयह प्रयास करना चाहिए कि अपने पैशन को ही हम अपना ड्रीम करियर बनाएं

कॉलेज और कॅरियर का ऐसे करें चुनाव

शुभम तोमर ने कहा कि 12वीं के बाद जब आप करियर शुरू करने को कॉलेज कवायद करते हैं, तो सबसे पहले उस यूनिवर्सिटी या कॉलेज की ग्रेडिंग और रैंकिंग के बारे में पता करना चाहिएउन्होंने करियर बियांड 2030 के जरिए भी स्टूडेंट््स को बताया कि उन्हें आने वाले समय को ध्यान में रखकर ही करियर का चुनाव करना चाहिएकहा करियर के चुनाव को पैशन, ट्रेंड, एबिलिटी और स्किल्स मोस्ट इंपॉर्टेंट है.

लैंप लाइटिंग से स्टार्टिंग

शताब्दी कृषि प्रेक्षागृह, इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चरल साइसेंस बीएचयू में सोमवार को अमृता विश्वविद्यापीठम पे्रजेंट्स दैनिक जागरण आईनेक्स्ट कॅरियर पाथवे के पहले दिन का शुभारंभ दीप प्रज्जवल से हुआइसमें चीफ गेस्ट मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, डीएसडब्ल्यू बीएचयू प्रोफेसर अनुपम कुमार नेमा, अमृता विश्वविद्यापीठम के असिस्टेंट मैनेजर शुभम तोमर, मोटीवेशनल स्पीकर डॉतुषार चेतवानी, दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के मार्केटिंग हेड रमेश श्रीवास्तव शामिल रहेसभी ने कार्यक्रम की सराहïना भी की.

डाउट्स को किया दूर : सीडीओ

मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने कहा कि कॅरियर पाथवे में आए मोटीवेशनल स्पीकर और एक्सपर्ट के जरिए बच्चों के डाउट्स को दूर करने के लिए दैनिक जागरण आईनेक्स्ट को धन्यवादइंटर पास करने के बाद कॅरियर में तमाम ऑप्शन होते हैं, किसी एक पर मार्गदर्शन प्रोजेक्ट शुरू होगा, इसके जरिए सीबीएसई इंटर कालेज में कैरियर काउंसर को ट्रेंड किया जाएगाताकि बच्चों के डाउट्स दूर किया जा सकेंपहले से यह नहीं मानना चाहिए कि हम डाक्टर, इंजीनियर के लिए बने हैंपहले ऑप्शन कम थे, अब तो तमाम नये-नये प्लेटफार्म है, जिसमें अच्छा फ्यूचर हैंकुछ बनने के लिए समर्पण, कठिन परिश्रम से ज्यादा धैर्य जरूरी हैबच्चों को सपना देखना चाहिए, लेकिन उसे गोल में तब्दील करना भी जरूरी हैआज के दौर में आलराउंडर होना चाहिएइसलिए पढ़ाई के साथ इनज्वॉय भी जरूरी हैगोल पाने के लिए पूरा एफर्ट लगाना चाहिएअब आप कालेज में जाएंगे, वहां आपको देखकर कोई क्या बोलता है या क्या सोचना है, उस पर ध्यान देने की जरूरत नहीं हैबस अपना एफर्ट देना हैपैरेंट्स की उम्मीद और सपने को पूरा करने में शिद्दत से लगना होगासुनना सबकी है, लेकिन करना आपको है, वह भी सोच-समझकरइनफार्ममेंशन से दूरी नहीं बनानी हैइसी से जीवन में सफलता मिलेगीअच्छे फ्यूचर के लिए सभी होनहार बच्चों को बेस्ट ऑफ लक.

दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की ओर से आयोजित यह कॅरियर पाथवे स्टूडेंट्स के लिए एक बेहतरीन प्रयास हैइसमें अमृता विश्वविद्यापीठम जैसा शानदार इंस्टीट्यूट स्टूडेंट्स के बीच आकर उन्हें कॅरियर के लिए अवेयर कर रहा है और ढेर सारे कोर्सेस की जानकारी उपलब्ध करा रहा हैस्टूडेंट्स को इसका फायदा उठाना चाहिए.

प्रोफेसर अनुपम कुमार नेमा, डीएसडब्ल्यू बीएचयू

इन स्कूलों ने लिया हिस्सा

अमृता विश्व विद्यापीठम प्रजेंट्स दैनिक जागरण आई नेक्स्ट कॅरियर पाथवे के लिए स्टूडेंट्स का इंतजार सोमवार को पूरा हो गयादो दिन के इस पाथवे के पहले दिन शहर के नामी स्कूलों के स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट किया.

संत अतुलानंद कांवेंट स्कूल, कोइराजपुर

-सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल बाबतपुर

-ग्लेनहिल स्कूल, मंडुवाडीह

-महात्मा जेएफ पब्लिक स्कूल, मंडुवाडीह

-जागरण पब्लिक स्कूल, दरेखु

-हैप्पी मॉडल स्कूल

-गुरुनानक खालसा गल्र्स स्कूल

-उदय प्रताप पब्लिक स्कूल, भोजूबीर

-केंद्रीय विद्यालय, बीएचयू

-एमपी मेमोरियल स्कूल, कंदवा

आज भी होंगे दो सेशंस

कॅरियर पाथवे के दूसरे दिन मंगलवार को भी बीएचयू स्थित शताब्दी कृषि प्रेक्षागृह, इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चरल साइसेंस में दो सेशंस होंगेचीफ गेस्ट नगर आयुक्त सिपू गिरि होंगेइस दौरान स्टूडेंट्स को फ्यूचर प्लानिंग के बारे में बताया जाएगा और कॅरियर काउंसलिंग की जाएगी.