वाराणसी (ब्यूरो)। काउंसिल फार द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआइएससीई) की 10वीं व 12वीं परीक्षा के नतीजे से छात्रों के चेहरे खिल उठे। 10वीं यानी इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (आइसीएसई) में सेंट जांस स्कूल (मड़ौली) की गौरी ङ्क्षसह 99.17 प्रतिशत अंक हासिल कर जनपद में टॉप पर रही। उन्हें 600 में से 596 अंक मिले। दूसरी तरफ 12वीं यानी इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (आइएससी) में सेंट जोसेफ कान्वेंट स्कूल (शिवपुर) के सांइस वर्ग में मृत्युंजय शेखर त्रिपाठी 98.40 फीसद अंक प्राप्त कर जिले में अव्वल रहे। मृत्युंजय ने 500 में से 492 अंक हासिल किए है। हालांकि सीआइएससीई ने जनपदवार मेरिट सूची नहीं जारी की है। जनपद के टापर्स की सूची स्कूल के अनुसार जारी किया गया है.
छात्रों को सुबह से था रिजल्ट का इंतजार
सीआइएससीई के 10वीं व 12वीं परीक्षा का परिणाम के लिए छात्र सुबह से ही इंतजार कर रहे थे। रिजल्ट रविवार को दोपहर तीन बजे जारी हुआ। दोपहर ढाई बजते ही तमाम परीक्षार्थी वेबसाइट पर टकटकी लगाए रहे कि अब रिजल्ट आएगा। जैसे ही तीन बजा वेबसाइट पर परीक्षा का परिणाम देखकर सभी छात्र चहक उठे। रिजल्ट जानने के लिए शहर के स्कूल प्रबंधन को भी बेसब्री से इंतजार रहा.
माता-पिता, गुरुजनों से ली आशीर्वाद
रिजल्ट देखने के बाद सफल छात्रों ने माता-पिता, अभिभावकों व गुरुजनों के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। इसके बाद छात्रों ने अपने दोस्तों के साथ एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां बांटी। टॉपर्स छात्रों के घर बधाई देने वालों का तांता लग गया।
परीक्षा के 45 दिनों के भीतर परिणाम
सीआइएससीई की आइसीएसई (दसवीं) की 27 फरवरी तथा आइएससी (बारहवीं) की परीक्षाएं परीक्षा 13 फरवरी से शुरू हुई थी। वहीं दसवी की 29 मार्च तथा बारहवीं की परीक्षाएं 31 मार्च को समाप्त हुई। इस प्रकार परीक्षा समाप्ति के 45 दिन बाद हाईस्कूल तथा इंटर का 43 दिन बाद रिजल्ट जारी हुआ। जनपद में हाईस्कूल में 1628 व इंटर में 1083 परीक्षार्थी पंजीकृत थे
कई स्कूलों में रहा सन्नाटा
रविवार को रिजल्ट जारी होने से कई विद्यालयों में सन्नाटा पसरा रहा है। परीक्षार्थियों को विद्यालय नहीं बुलाया गया। एक -दो विद्यालयों में कुछ विद्यार्थियों की चहलकदमी देखी गई। कुछ छात्र खुद ही विद्यालय पहुंच गए थे। रिजल्ट जारी होने के बाद परीक्षार्थियों व उनके अभिभावकों ने स्मार्ट फोन से घर बैठे रिजल्ट देखने में व्यस्त रहे। हालांकि रिजल्ट निकलने के दो घंटे बाद कई स्कूलों के प्रबंधन ने स्कूल में टॉप किए थे उनको फोन कर विद्यालय बुलवाया और उन्हें मिठाई भी खिलाई.
इतने छात्र रहे पंजीकृत
11 टोटल विद्यालय
1628 हाई स्कूल में पंजीकृत छात्र
1083 इंटरमीडिएट में पंजीकृत छात्र
2711 कुल पंजीकृत परीक्षार्थी
सेंट फ्र ांसिस स्कूल के छात्रों का जलवा
सेंट फ्रांसिस स्कूल के हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में आदित्य जायसवाल 98.17 प्रतिशत तथा आनंद जायसवाल 97.3 परसेंट अंक लाकर कक्षा में क्रमश: प्रथम व द्वितीय रैंक पर रहे। वहीं आयुष सिंह 97.17 प्रतिशत अंक पाकर तृतीय स्थान पर रहे। आदित्य व आनंद जुड़वां भाई हंै।
सेना में अधिकारी बनकर देश की सेवा करना चाहती हैं याजुषी
97.83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सेंट जांस स्कूल बीएलडब्ल्यू की कक्षा 10 की टॉपर याजुषी पाठक का कहना है कि आगे चलकर सेना में अधिकारी बनकर देश की सेवा करना चाहती हैं। इसके लिए एनडीए (राष्ट्रीय रक्षा अकादमी) में चयन के लिए अभी से प्रयास कर रही हैं। याजुषी के बड़े भाई भी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर कार्यरत हैं। अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरूजन को देते हुए याजुषी ने कहा कि मेरे प्रेरणाश्रोत दादा (अवकाश प्राप्त शिक्षक) और ताऊ (अधिवक्ता दिल्ली उच्च न्यायालय) हैं। पिता डॉ। विवेक पाठक (असि.प्रोफेसर, विधि संकाय, बीएचयू) का कहना है कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि बिटिया इसी तरह अपने परिश्रम से अपना सपना साकार करेगी। मां डॉ। कुमकुम पाठक (पीडीएफ - भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली एवं वैदिक विज्ञान केन्द्र, बीएचयू) ने कहा कि याजुषी ने मदर्स डे का उपहार दिया है। बेटी ने अपने जीवन की अब तक की सबसे बड़ी परीक्षा में टॉप कर अपने आप को साबित किया है.