वाराणसी (ब्यूरो)लोकसभा चुनाव 2024 के तहत वाराणसी में लास्ट फेज में एक जून को वोटिंग होगीउस समय गर्मी अपने चरम पर होगीऐसे में वोटर्स को वोटिंग के लिए जागरूक करने को सरकारी मशीनरी से लेकर संग प्राइवेट संस्थान, एनजीओ, समाजसेवी संगठन आदि सभी जुट गए हैंसबका बस एक ही मकसद है कि बनारस वोटिंग में टॉप पर रहेअभी तक 75 परसेंट वोटिंग का टारगेट लेकर सभी लोगों को अवेयर कर रहे हैंकोई रंगोली बनवा रहा है तो कोई मार्निंग वॉकर्स के पीछे दौड़ रहा हैकोई घाट पर, कोई मंदिर में तो कोई स्कूल-कॉलेजों में जाकर वोटिंग का महत्व बता रहा है

रेलवे कर रहा जागरूक

वोटर्स को जागरूक करने के लिए रेलवे स्टेशनों के डिस्प्ले पर मतदाता जागरुकता, टीवीसी फिल्में प्रसारित की जा रही हैंप्रमुख स्थानों पर मतदाता जागरुकता के पोस्टर व होर्डिंग लगाए जा रहे हैंराजधानी, शताब्दी, दूरंतो, वंदे भारत जैसी ट्रेनें, जिनमें सार्वजनिक संबोधन प्रणाली है, उनमें ट्रेन आरंभिक स्टेशन, मध्यवर्ती स्टेशन से ट्रेन के आगमन के पूर्व वोट जरूर दें का रिकार्ड चलाया जा रहा हैइसके साथ ही आईआरसीटीसी की ओर से जारी इलेक्ट्रॉनिक आरक्षण पर्ची (ईआरएस) ई टिकटों में फुटनोट स्ट्रिप बैंड में भी वोटिंग जरूर करें का संदेश दिया जा रहा हैरेलवे एवं आईआरसीटीसी की वेबसाइटों पर सबसे ऊपर यही मैसेज लगातार चलाया जा रहा है

75 परसेंट टारगेट

वोटिंग परसेंट बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन ने इस बार 75 परसेंट से अधिक वोटिंग का लक्ष्य निर्धारित किया हैसीडीओ हिमांशु नागपाल के अनुसार कई मेजर व माइनर प्रोग्राम चलाए जा रहे हैं, जिसमें सभी विभागों को जिम्मेदारी तय हैकोई रैली निकाल कर अवेयर कर रहा है तो कोई फोन कर वोटिंग जरूर करने की अपील कर रहा हैस्कूलों के बच्चे भी रैली निकालकर बैनर पोस्टर के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहे हैं.

20 हजार कॉल डेली

1 जून को संभावित गर्मी को देखते हुए वोटर्स के लिए नींबू पानी, हेल्थ ड्रिंक समेत अन्य व्यवस्थाएं पोलिंग सेंटर पर रहेंगीइसके अलावा विकास भवन में तैयार वार रूम में 20 से 25 कर्मचारियों की तैनाती की गई हैइन कर्मचारियों को निर्देश है कि ये उन लोगों को कॉल कर वोट जरूर करने की अपील करेंगे, जिन्होंने पिछले चुनावों में वोटिंग नहीं की हैवाराणसी में ऐसे करीब पांच लाख वोटर्स चिन्हित किए गए हैं, जिन्होंने पिछले चुनाव में वोटिंग नहीं की हैऐसे 20 हजार लोगों को पर डे काल करने का निर्देश दिया गया हैयह प्रक्रिया एक जून तक लगातार चलती रहेगी.

वोटर्स को सुविधाएं क्या?

जिले के प्रत्येक बूथ पर दिव्यांगजन एवं वृद्धजनों को व्हीलचेयर उपलब्ध कराने के लिए जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया गया हैमतदान के दिन अत्यधिक गर्मी को देखते हुए प्रत्येक बूथ पर टेंट की व्यवस्था कराने तथा गंगा घाटों, पार्क, मल्टी स्टोरी बिङ्क्षल्डग एवं सार्वजनिक स्थलों पर सेल्फी प्वाइंट के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक भी किया जा रहा है.

एक नजर में वोटर

19,62,699 कुल वोटर हैं इस बार वाराणसी लोकसभा क्षेत्र में

10,65,343 मेल वोटर हैं

8,97,221 फीमेल वोटर हैं

135 अन्य वोटर हैं

वाराणसी में वोटिंग (परसेंट में)

इलेक्शन ईयर वोटिंग

1952 45.19

1957 62.67

1962 63.20

1967 56.8

1971 55.48

1977 55.83

1980 53.66

1984 54.94

1989 42.64

1991 44.79

1996 47.18

1998 44.16

1999 45.02

2004 48.15

2009 46.27

2014 58.35

2019 59.62

वोटिंग का प्रतिशत 75 से अधिक करने का लक्ष्य रखा गया हैइसके लिए सभी स्कूल्स, कॉलेज, एनजीओ, सभी गवर्नमेंट ऑफिसेज, मल्टीप्लेक्स, सिनेमाहाल्स आदि के माध्यम से वोटर्स को जागरूक किया जा रहा हैइसके साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कर भी लोगों को वोटिंग जरूर करें का संदेश दिया जा रहा है.

हिमांशु नागपाल, सीडीओ, वाराणसी

हमारी ओर से लगातार विभिन्न आयोजनों के माध्यम से वोटर्स को जागरूक किया जा रहा हैनवरात्र के समय हम लगातार विभिन्न मंदिरों पर जागरण भजन संध्या, कन्या पूजन आदि के दौरान लोगों को वोटिंग के लिए जागरूक कर रही हैंयही नहीं नाट्य मंचन के माध्यम से भी वोटिंग की अपील की जा रही हैउन्हें वोट का महत्व भी बताया जा रहा है.

सुस्मिता सेठ, संयोजक, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ

लोगों को वोटिंग के लिए जागरूक करने के लिए सबसे पहले मार्निंग वॉक का समय चुना गया थाहम लोग सुबह निकलकर लोगों को वोट जरूर दें की अपील कर रहे थेअब स्कूल-कॉलेजों में जाकर उन बच्चों को वोटिंग जरूर करने के लिए जागरूक कर रहे हैं जो इस बार पहली बार वोटिंग करने वाले हैंइस दौरान उन्हें वोटिंग का महत्व भी बता रहे हैं.

मुकेश जायसवाल, संयोजक, सुबह--बनारस