वाराणसी (ब्यूरो)। वाराणसी शहर में बिना पते के 60 हजार मकान और प्लॉट मिले हंै। इनमें 38 हजार मकान हैं। इनमें रहने वाले लोगों ने दो दशक से हाउस टैक्स नहीं दिया है। चौंकाने वाली बात यह है कि इसकी भनक तक नगर निगम के अफसरों को नहीं लगी। मकानों से हाउस टैक्स वसूलने के लिए नगर निगम ने जीआईएस सर्वे कराया तो यह सच सामने आया। अब इनको हाउस नंबर देने के लिए नगर निगम के अफसर नोटिस का सहारा ले रहे हंै। सभी की लिस्ट तैयार कर नोटिस जारी करने की तैयारी है.
सबसे अधिक वरुणा जोन में
जीआईएस सर्वे में बिना पते के मकान सबसे अधिक वरुणा जोन में मिले हैं। नगर निगम के अधिकारियों की मानें तो वरुणा जोन में 20 हजार से अधिक बिना पते के मकान हैं। इसके अलावा भेलूपुर में 12 हजार से अधिक बिना पते के मकान हैं।
रिकॉर्ड में 2.21 लाख भवन
वर्तमान में नगर निगम 2.21 लाख भवनों का गृहकर जारी करता है। जीआईएस सर्वे में 2.81 संपत्तियां चिह्नित हुई हैं। इनमें 60 हजार खाली प्लॉट और मकान हैं। इनके पास मकान का नंबर नहीं है। निगम को झांसा देकर पिछले दो दशक से रह रहे हैं। इन सभी पर नगर निगम का हाउस टैक्स बकाया है.
हाउस टैक्स का होगा निर्धारण
नए भवनों का मकान नंबर जारी करने के साथ उसे निगम के अभिलेखों में दर्ज किया जाएगा। साथ ही गृहकर का निर्धारण किया जाएगा। मकान नंबर लेने के लिए भवन स्वामियों से क्षेत्रफल और रजिस्ट्री के आधार पर शुल्क लिया जाता है। इसके लिए 1200 से 5200 रुपए शुल्क निर्धारित है.
बिजली-पानी का कनेक्शन
नगर निगम के अफसरों की मानें तो इन मकानों में सिर्फ मकान नंबर नहीं है। इसके अलावा बिजली के कनेक्शन के साथ ही पानी का भी कनेक्शन ले रखा है।
कैसे मिला पानी का कनेक्शन
नगर निगम के अफसरों का कहना है कि जब मकान का नंबर नहीं है तो ऐसे में उनका आधार कार्ड कैसे बना होगा। बिना आधार कार्ड के बिजली और पानी का कनेक्शन भी मिल गया है। यह सभी जांच का विषय है। इसलिए सभी को नोटिस जारी कर सारे दस्तावेज के साथ मकान नंबर लेने के लिए सूचित किया जाएगा.
नंबर लेने से यह फायदा
- नगर निगम के हाउस टैक्स में इजाफा होगा.
- मकानों की संख्या 2.21 से बढ़कर 2.81 लाख हो जाएगी.
- इन रुपयों से वार्ड की गलियों और मोहल्लों में विकास कार्य होगा.
- नए वार्डों में सीवर, खड़ंजा और सीवर पाइप लाइन बिछाने का कार्य होगा.
नंबर न लेने से ये नुकसान
-नगर निगम लगाएगा जुर्माना.
-नल का कनेक्शन रोक दिया जाएगा.
-बिजली कनेक्शन भी जांच के दायरे में लाया जाएगा.
-निगम की सुविधाओं से वंचित कर दिया जाएगा.
फैक्ट एंड फीगर
2.21 लाख भवन निगम के रिकॉर्ड में दर्ज
60 हजार मकान और प्लॉट जीआईएस सर्वे में मिले
38 हजार बिना पते के मकान
22 हजार बिना पते के प्लॉट
कहां कितने मकान-प्लॉट मिले
वरुणा जोन 20 हजार
भेलूपुर जोन 12 हजार
ऋषि मांडवी 6 हजार
जीआईएस सर्वे में 60 हजार नए मकान और खाली प्लॉट मिले हैं। ऐसे लोगों की सूची तैयार हो चुकी है। जल्द ही इनको नोटिस जारी की जाएगी। मकान नंबर न लेने पर नगर निगम की सुविधाओं से वंचित किया जाएगा.
दुष्यंत कुमार मौर्य, अपर नगर आयुक्त, नगर निगम