वाराणसी (ब्यूरो)प्रयागराज में दिनदहाड़े माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद वाराणसी समेत पूरे प्रदेश में अलर्ट घोषित कर दिया गया हैविश्वनाथ मंदिर समेत सभी प्रमुख मंदिरों की सुरक्षा बढ़ा दी गई हैसाथ ही संवेदनशील इलाकों में पुलिस फोर्स लगातार गश्त कर रही हैकैंट, बनारस रेलवे स्टेशनों और रोडवेज पर फोर्स ने फ्लैग मार्च कियाएलआईयू समेत सभी सुरक्षा एजेंसियां एक्टिव हो गई हैशहर की हर गतिविधियों पर उनकी नजर हैहालांकि वाराणसी में अतीक अहमद का प्रभाव कम होने के कारण यहां पर प्रयागराज जैसी स्थिति नहीं है.

मंदिर की सुरक्षा की समीक्षा

अपर पुलिस कमिश्नर कानून व्यवस्था एस चिनप्पा ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का निरीक्षण कियासाथ ही मंदिर की सुरक्षा को लेकर समीक्षा भी कीमंदिर की सुरक्षा में तैनात फोर्स की स्थिति देखीप्रयागराज की घटना को लेकर सभी लोगों से अलर्ट रहने का निर्देश दियाइसके अलावा भेलूपुर, लक्सा, चौक, दशाश्वमेध, आदमपुरा, जैतपुरा, लोहता, लंका थाना की पुलिस ने अपने क्षेत्रों में भ्रमण कियाउधर, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त आरपीएफ डाअभिषेक के निर्देशन में आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने बनारस, कैंट और सिटी रेलवे स्टेशनों पर फ्लैग मार्च कियाप्रयागराज, रामबाग, मऊ, बलिया, गाजीपुर, आजमगढ़, देवरिया, गोरखपुर आदि स्टेशनों से आने वाली ट्रेनों में सामान की तलाशी और निरीक्षण किया.

सभी सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय

इसके अलावा एलआईयू समेत सभी सुरक्षा एजेंसियों को सक्रिय कर दिया गया हैशहर की हर गतिविधियों पर अधिकारियों की नजर हैसभी थानों से संवेदनशील इलाकों की लगातार इनपुट ली जा रही हैचुनाव और प्रयागराज की घटना को लेकर कई इलाकों में पुलिस की टीम ने कई बार गश्त कीइस दौरान संदिग्ध दिखने वाले युवकों को पूछताछ कीजनपद में धारा-144 लागू होने पर जगह-जगह एकत्र भीड़ को पुलिस ने समझाकर रवाना किया.