वाराणसी (ब्यूरो)। लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर फायर विभाग में तैनात कर्मी 36 वर्षीय महेश पाल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उनका शव आवासीय परिसर के प्रथम तल पर सीढ़ी पर पड़ा मिला। सोमवार की सुबह जब लोग निकले तो शव देखकर अवाक रह गए। वह यहां अकेले रहते थे। सूचना के बाद पहुंची पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई। कर्मी की मौत से पूरा एयरपोर्ट परिसर का माहौल गमगीन हो गया.
महेश पाल मूल रूप से हरियाणा के कैथल के निवासी व दो भाइयों में बड़े थे। वर्ष 2019 में इनकी फायर विभाग में नौकरी लगी थी। एक वर्ष पूर्व ही शादी हुई थी। छोटा भाई सेना में अधिकारी है। पिता का देहांत हो चुका है। परिवार में पत्नी और मां हैं। अधिकारियों का कहना था कि एयरपोर्ट पर रविवार को क्रिकेट मैच हो रहा था। इसमें महेश फायर विभाग की तरफ से खेले भी थे.
एसीपी ङ्क्षपडरा अमित कुमार पांडेय ने बताया कि एयरपोर्ट के अधिकारियों से घटना की जानकारी प्राप्त हुई है। किसी प्रकार की कोई तहरीर नहीं मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही किसी तथ्य पर पहुंचा जा सकता है। पोस्टमार्टम के बाद शव को सहकर्मियों को सुपुर्द कर दिया गया है। सहकर्मी सड़क मार्ग से इनके घर के लिए रवाना हो गए। दिल्ली में उनके भाई से मुलाकात होगी.