वाराणसी (ब्यूरो)अपने परिवार के साथ होली का त्योहार मनाने के लिए घर जाने की तैयारी कर रहे हैं तो पॉकेट मजबूत कर लीजिएगाक्योंकि विमानन कंपनियों ने फ्लाइट के किराया में करीब 30 से 35 परसेंट का इजाफा किया हैत्योहार पर सभी अपने घर जाना चाहते हैंट्रेनों में भी टिकट के लिए मारामारी की स्थिति हैइसको देखते हुए लोगों ने फ्लाइट की टिकट बुकिंग कराने की कोशिश की तो बढ़ी हुई दर देखकर चौक गए.

सभी रूटों पर 4 से 5 हजार की बढ़ोतरी

वाराणसी से दिल्ली, मुंबई, बेगलुरू और चेन्नई जानी वाली सभी फ्लाइटों के फेयर में 30 से 35 परसेंट का उछाल आया हैइस उछाल ने लोगों में टेंशन बढ़ा दी हैवाराणसी से दिल्ली जाने के लिए पहले जहां 5 से 6 हजार रुपए में बुकिंग कराकर चले जाते, वहीं अब जाने के बाद दस हजार रुपए देना पड़ रहा है.

फेस्टिवल की भीड़ को देखते हुए किया इजाफा

ट्रेवल्स कंपनियों की मानें तो विमानन कंपनियों ने फेस्टिवल को देखते हुए किराया में बढ़ोतरी की हैइसके लिए वाराणसी में काफी भीड़ आने लगी हैइसको देखते हुए टिकट के दाम बढ़ा दिए हैंयह इजाफा उन लोगों को परेशान कर रहा है, जो लोग होली पर घर जाने की तैयारी कर रहे थेटिकट का दाम देखकर वह सोच में पड़ गए हैं.

दिल्ली-मुंबई रूट पर ज्यादा प्रेशर

वाराणसी से दिल्ली और मुंबई के रूट पर टूरिस्टों की भीड़ सबसे ज्यादा हैप्रतिदिन हजारों लोगों का आवगमन हो रहा हैत्योहार पर इन रूटों पर टिकट की बुकिंग के लिए मारामारी की स्थिति हैइसको देखते हुए कंपनियों ने भी टिकट का दाम बढ़ाकर मौके का फायदा उठाया हैट्रवेल्स संचालकों का कहना है कि ट्रेनों में भी सारी सीट फुल हो चुकी हैअब लोग फ्लाइट की ओर रुख किए तो उसमें भी मारामारी की स्थिति हैत्योहार को देखते हुए महानगर जाने वाले लोगों की संख्या बढ़ती जा रही हैफिलहाल ट्रेवेल्स संचालकों का कहना है कि ऐसे ही किराया में बढ़ोतरी होती रही तो आने वाले दिनों में काफी असर पड़ेगा.

पैंसेजर्स की भीड़ को देखते हुए विमानन कंपनियों ने 35 से 40 परसेंट तक का किराया बढ़ा दिया हैदिल्ली के जहां 4 से 5 हजार रुपए लगते थे वहीं अब दस हजार रुपए देना पड़ रहा है.

प्रदीप राय, महासचिव, टीडब्ल्यू

काशी में अधिक वीवीआईपी का मूवमेंट बढ़ गया हैहोली का त्योहार भी सिर पर हैइसको देखते हुए कंपनियों ने किराया में बढ़ोतरी की है.

अभिषेक सिंह, ट्रेवेल्स संचालक

टिकट का किराया इस तरह से कंपनियों को नहीं बढ़ाना चाहिएइससे टूरिस्टों पर काफी असर पड़ता हैदस से 15 परसेंट से अधिक टिकट के दामों में वृद्धि नहीं करनी चाहिए थी.

अजय सिंह, ट्रेवेल्स संचालक

त्योहार को देखते हुए फ्लाइट की टिकट के लिए बुकिंग काफी आ रही हैभीड़ को देखते हुए कंपनियों ने मनमाना किराया बढ़ाया है.

अभय सहाय, सदस्य, टीडब्ल्यूए