वाराणसी (ब्यूरो)काशी के घाट के ठाठ के क्या कहनेयहां की अद्भुत छटा की काशी ही नहीं पूरी दुनिया मुरीद हैयही वजह है कि कोई भी टूरिस्ट यहां आता हैं तो सबसे पहले घाट किनारा ही उसको भाता हैटूरिस्टों की पसंद को देखते हुए घाट किनारे का हर मकान अब पीजी और लॉज में तब्दील हो गया हैयह बदलाव काशी विश्वनाथ धाम लोकार्पण के बाद अचानक देखने को मिला हैटूरिस्टों की संख्या में इतना अधिक इजाफा हुआ है कि घाट किनारे करीब 15 सौ से अधिक मकान लॉज और पीजी बन गए हैं.

लोकार्पण के बाद बढ़ी संख्या

विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद शहर में टूरिस्टों की बाढ़ सी आ गयी हैसभी होटल और लॉज में महीनों तक नो रूम के बोर्ड लग गए हैंघाट किनारे भी जितने लॉज और पीजी थे बुक रहने लगेटूरिस्टों की संख्या को देखते हुए कई लॉज और पीजी संचालकों ने घाट किनार रह रहे मकानों के रूम रेंट पर लेना शुरू कर दियामकान मालिकों ने देखा कि यह धंधा अच्छा हैं तो वे अपना रूम रेंट पर देने की बजाय खुद ही मकान को पीजी में कन्वर्ट कर बिजनेस करने लगे.

पहले सिर्फ दो घाटों पर

एक साल पहले दशाश्वमेध से लेकर अस्सी घाट के किनारे ही कुछ होटल, लॉज और पीजी देखने को मिलते थेइनमें हमेशा विदेशी ही ठहरते थेविश्वनाथ धाम के लोर्कापण के बाद इसमें तेजी से बदलाव आयाअस्सी घाट से लेकर खिड़किया घाट तक होटल, लॉज और पीजी धड़ाधड़ खुल गएइनमे साउथ टूरिस्टों के अलावा विदेशी टूरिस्टों को ठहरने का नया ठिकाना मिल गया है.

फारेनर्स को भा रहा किनारा

घाट किनारे बने गेस्ट हाउस और लॉज में सबसे अधिक फारेनर्स ही स्टे करते हैंइनमें रशियन, ग्रीस, कनाडा, इटली समेत कई देशों के विदेशी सिर्फ घाट किनारे के गेस्ट हाउस को ही पसंद करते हैंयहीं वजह है कि घाट किनारे के मकान बहुत तेजी से गेस्ट हाउस और लॉज बन गए.

बरामदा से लेकर रूम तक बुक

घाट किनारे जितने भी मकान पीजी और लॉज में कन्वर्ट हुए उनमें एक रुम का किराया करीब 15 सौ रुपया लेते हैंइसके बाद भी उनके यहां रुम के लिए मारामारी की स्थिति रहती हैंडिमांड इतनी अधिक रहती है कि कई टूरिस्ट वाले बरामदा ही किराए पर ले लेते हैंउसी में अपने पूरे परिवार को स्टे करा देते हैंइसके लिए भी उनको एक हजार रुपए प्रतिदिन बरामदा का किराया देना पड़ता हैं.

आवेदनों की भरमार

टूरिस्टों की संख्या में इजाफा को देखते हुए एक साल के अंदर टूरिज्म डिपार्टमेंट में आवेदन करने वालों की बाढ़ सी आ गयी हैंअब तक करीब 5 सौ से अधिक लोगों ने लाइसेंस ले रखा हैइसके अलावा कई लोगों ने आवेदन कर रखा है

जमकर हो रही आमदनी

टूरिज्म एसोसिएशन के पदाधिकारियों की मानें तो शहर में रजिस्टर्ड होटल, लॉज और पीजी की संख्या करीब 12 सौ के आसपास हैजबकि अनरजिस्टर्ड करीब 15 सौ के पार हैं.

टूरिस्ट फ्लो के चलते शहर में काफी तेजी से गेस्ट हाउस और लॉज खुले हैंसबसे ज्यादा घाट किनारे पीजी और लॉज बने हैंजिनके पास पांच कमरे तक के मकान हैं वे अपने रूम को टूरिस्टों को रेंट पर देने लगे हैं.

अमित गुप्ता, पर्यटन अधिकारी

शहर में करीब 12 सौ रजिस्टर्ड होटल, लॉज हैंजब से विश्वनाथ धाम का लोकार्पण हुआ तब से घाट किनारे कई मकान, पीजी और लॉज में तब्दील हो गए हैंइनकी संख्या करीब 15 सौ से अधिक हैं.

गोकुल शर्मा, अध्यक्ष, वाराणसी होटल एसोसिएशन