वाराणसी (ब्यूरो)। वाराणसी से लखनऊ तक की दूरी करीब 300 किमी है। रोडवेज बस से यह दूरी करीब पांच घंटे में पूरी होती है तो टे्रन से चार घंटे 10 मिनट में तय हो रहा है। अभी तक रोड और रेल मार्ग से ही वाराणसी से लखनऊ जुड़ा है। अब आकाश मार्ग से भी कनेक्ट हो गया। 10 अगस्त से मात्र 55 मिनट में ही वाराणसी से लखनऊ का सफर पूरा होगा। इस सेवा से दुनिया की सांस्कृतिक राजधानी वाराणसी से नवाबों के शहर लखनऊ के बीच रिश्ता और मजबूत होगा। यही नहीं रेलवे की ओर से वाराणसी और लखनऊ के बीच वंदे भारत टे्रन चलाने की कवायद चल रही है। वंदे भारत टे्रन से मात्र तीन घंटे में ही वाराणसी से लखनऊ का सफर तय होगा। ग्लोबल सम्मिट के दौरान बड़ी संख्या में व्यापारियों ने वाराणसी से लखनऊ के बीच हवाई सेवा शुरू करने की मांग उठाई गई थी।
10 अगस्त से शुरू होगी सेवा
लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट वाराणसी से लखनऊ की फ्लाइट 10 अगस्त से उड़ान भरेगी। इसकी अनुमति डीजीसीए से मिल गई है। इंडिगो एयरलाइंस ने शेड्यूल भी जारी कर दिए हैं। इसके मुताबिक वाराणसी से उड़ान भरने वाली फ्लाइट 55 मिनट में लखनऊ पहुंच जाएगी। लखनऊ से उड़ान भरने वाली फ्लाइट 1.10 घंटे में वाराणसी पहुंचेगी। इंडिगो की 78 सीटर फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन (मंगलवार, बृहस्पतिवार व शनिवार) वाराणसी से लखनऊ आएगी और जाएगी। इसका सामान्य किराया 2000-2500 रुपये तय किया गया है। यदि सीटें फुल हुईं तो किराया फ्लैक्सी हो जाएगा।
लंबे समय बाद शुरू होगी उड़ान सेवा
इंडिगो एयरलाइंस ने सर्वे कराया था। इसमें अच्छा एयर ट्रैफिक मिला है। इसी वजह से फ्लाइट शुरू की जा रही है। सप्ताह में तीन दिन एयर ट्रैफिक अच्छा मिला तो इसे सातों दिन चलाया जा सकता है। बहुत पहले वाराणसी से लखनऊ की फ्लाइट चलती थी, जो बाद में बंद हो गई। यह सेवा भी लंबे समय बाद शुरू की जा रही है। काशी से राजधानी की फ्लाइट की मांग लंबे समय से की जा रही थी। उद्यमियों ने कई बार मुद्दा उठाया और सहूलियत के लिए फ्लाइट परिचालन की मांग रखी थी।
सबसे तेज बीएसबी-लखनऊ सुपरफास्ट एक्सप्रेस
वाराणसी और लखनऊ के बीच कई टे्रनें चलती हैं, लेकिन बीएसबी लखनऊ सुपरफास्ट एक्सप्रेस सबसे कम समय में पहुंचाती है। सप्ताह के 7 दिन बीएसबी (वाराणसी जंक्शन) से एलकेओ (लखनऊ जंक्शन) तक चलती है। 20401 बीएसबी-लखनऊ सुपरफास्ट ट्रेन, वाराणसी जंक्शन से सुबह 6 बजे निकलती है और 10.10 बजे लखनऊ जंक्शन पहुंचती है। कुल 4 घंटे 10 मीटर में यह सफर तय करती है एवं यात्रा के दौरान 8 स्टेशनों पर रुकती है।
अब वंदेभारत टे्रन चलाने की तैयार
वाराणसी से लखनऊ जाने वाले यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे ने इस रूट पर वंदेभारत टे्रन चलाने की कवायद शुरू कर दी है। गोरखपुर से लखनऊ के बीच शुरू हुई वंदेभारत टे्रन के बाद बनारस से भी चलाने का प्लान तैयार हो रहा है। बहुत जल्द ही वाराणसी-लखनऊ के बीच वंदेभारत टे्रन शुरू होने की उम्मीद है.
लखनऊ के लिए चल रही पांच बसें
वाराणसी और लखनऊ के बीच जनरथ समेत तमाम रोडवेज की तरफ बसें चल रही हैं, जो छह से घंटे लेती हैं। अब वाराणसी से लखनऊ के बीच पांच नई साधारण बसें चलाई गई है, जो नॉन स्टॉप मात्र पांच घंटे में लखनऊ तक जा रही हैं। हालांकि ये बसें सोनभद्र से आकर फिर लखनऊ तक जाती हंैं।