i next में खबर छपने के बाद जागा महकमा, डायरिया से इफेक्टेड इलाकों में नगर निगम की टीम पहुंची
VARANASI
सच्चाई और सरकारी बयानबाजी में कितना फर्क है इसकी बानगी शहर में ही देखने को मिल जा रही है। नगर निगम और हेल्थ डिपार्टमेंट का कहना है कि संक्रमण से फैलने वाली किसी भी बीमारी के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं। लेकिन गवर्नमेंट हॉस्पिटल्स की ओर नजर डाली जाए तो वहां अब भी डायरिया के दर्जनों मरीज डेली पहुंच रहे हैं। मंडलीय हॉस्पिटल में शुक्रवार को भी डायरिया के आठ पेशेंट एडमिट किये गये।
हालांकि शहर में फैले डायरिया को लेकर आई नेक्स्ट में छपी खबर के बाद नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग की नींद टूटी। बजरडीहा में मो। शोएब के घर नगर स्वास्थ्य अधिकारी की ओर से एक टीम भेजी गयी। डॉक्टर के साथ सफाई कर्मी भी पहुंचे। पेशेंट का चेकअप किया, दवाइयां दीं। साथ ही इफेक्टेड एरिया में भी सफाई की शुरुआत की गयी लेकिन यह पर्याप्त नहीं है।
डायरिया प्रभावित एरिया में लगातार दवाइयां भिजवायी जा रही हैं। डीडीटी पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है। सफाई करायी जा रही है। हॉस्पिटल में भी खास इंतजाम किये गये हैं।
डॉ। एमपी चौरसिया, सीएमओ