वाराणसी (ब्यूरो)12वीं के बाद का समय स्टूडेंट्स के लिए एक ऐसा समय होता है, जिसमें वे अपने लिए बेस्ट कोर्स चुनकर लाइफ बना भी सकते हैं और एक गलत कोर्स चुनकर करियर खराब भी कर सकते हंैइसलिए इस समय स्टूडेंट्स को सबसे ज्यादा जरूरत होती है गाइडलाइन कीताकि वे ऐसी कोई गलती न कर दें जिससे आगे अफसोस होकई बार स्टूडेंट्स किसी कोर्स को करना चाहते हैं और उन्हें उसमें पूरा इंटररेस्ट भी होता है, पर दोस्तों से या फैमिली से यह सुन कि इस कोर्स का कोई स्कोप नहीं है, गलत निर्णय ले लेते हैंइस स्थिति से बचाने के लिए ही सीबीएसई की हेल्पलाइन बनाई गई हैसीबीएसई की हेल्पलाइन में स्टूडेंट्स ऐसे कोर्स के बारे में पूछ रहे हैं जिससे कम बजट में अच्छा करियर बना सकते होंआइये जानते है स्टूडेंट्स करियर को लेकर किस टेंशन से गुजर रहे हैं

क्वेश्चन- मेरा नाम शिवम है और मुझे लोगों से सुनने में मिल रहा है कि आज के समय में जॉब मिलना मुश्किल हैमैैं लैैंग्वेज में अपना करियर बनाना चाहता हूंकौन सा कॉलेज बेस्ट रहेगा

आंसर- शिवम सबसे पहले आप यह समझ लीजिए की कोई कोर्स खराब नहीं होता हैसभी में स्कोप हैयह आप पर निर्भर करता है कि आप पढ़ाई में कितनी मेहनत करते हैंअगर आपको सच में उस कोर्स में इंटरेस्ट होगा तो आप जरूर सफल होंगेइसलिए लोगों की बात न सुनेंअगर आप कम समय में अच्छी कमाई करना चाहते हैं तो कोई भी लैंग्वेज कोर्स आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता हैआप जर्मन, फ्रेंच, स्पेनिश आदि कोई भी भाषा सीखकर आसानी से नौकरी पा सकते हैंबनारस में कई बेस्ट कॉलेज लैैंग्वेज के लिए हैंआप इंटरेस्ट पर अपने बजट के हिसाब से कॉलेज सेलेक्ट कर सकते हैं

क्वेश्चन-मुझे 12वीं के बाद क्या करना चाहिए, यह समझ नहीं आ रहा हैमेरा बजट इतना नहीं है कि मैैं किसी बड़े कॉलेज में एडमिशन ले सकूं

आंसर- देव सिंह अगर आप साइंस स्ट्रीम से हैं तो नर्सिंग या फीजियोथैरेपी कोर्स आपके लिए बेस्ट हैअगर आप इस कोर्स को करियर के लिए अपनाते हैं तो आप ट्रेनिंग एक्सपर्ट, स्पोर्ट्स फिजियो आदि के रूप में जॉब पा सकते हैन सिर्फ करियर के लिए बल्कि यह कोर्स काफी कम बजट में हो भी जाएगाइसके अलावा आप किसी हॉस्पिटल में भी जॉब कर सकते हैं.

क्वेश्चन-मैैं सांइस की स्टूडेंट हूंऔर अपना करियर फोटोग्राफी में बनाना चाहती हूंपर घर वाले यह नहीं चाहते हैंमैैं क्या करुं

आंसर-श्वेता आजकल तो आपने देखा ही होगा इंस्टाग्राम हो या कोई और सोशल मीडिया, हर कोई फेमस होना चाहता हैऐसे में फोटोग्राफी में अब कमाई करने के बहुत मौके बढ़ गए हैंप्री-वेडिंग फोटोशूट से लेकर ब्रांडिंग फोटोग्राफी तक अब फोटोग्राफर अच्छे पैसे कमा रहे हैंअगर आप ये कोर्स कर लेती हैं और बढिय़ा फोटो खींच लेती हैं तो आपके पास पैसों की कमी नहीं होगीअपने घर वालों को इसके लिए समझाएं और उन्हें बताएं की आप इसमें बेहतर कर सकती हैंवह आपको एक मौका जरूर दें

सीबीएसई की हेल्पलाइन में कॉल करके स्टूडेट्स अपने लिए बेस्ट कॉलेज और कम बजट के कोर्स पूछ रहे हैइसके आंसर सीबीएसई हेल्पलाइन के माध्यम से उन्हें दिए जा रहे हैं

गुरमीत कौर, सीबीएसई कोऑर्डिनेटर

हेल्पलाइन में बच्चों द्वारा पर डे तमाम सवाल पूछे जा रहे हैं। 12वीं क्लास के स्टूडेट्स की ज्यादा कॉल आ रही हैवे अपने लिए कौन सा कोर्स चुनें व किस कोर्स में स्कोप है इसके बारे में पूछ रहे हैं.

परवीन कैसर, सनबीम स्कूल, प्रिंसिपल