वाराणसी (ब्यूरो)दीपावली पर बाजार में मिठाइयों की भारी मांग हैसबसे खतरनाक हैं रंगीन मिठाइयां और खाद्य पदार्थबाजार में अनेक रंग-बिरंगी मिठाइयां बिक रही हैंएक मिठाई तो तिरंगी बरफी के नाम से ही बिकती हैइनसे बचेंसहायक आयुक्त खाद्य संजय प्रताप ङ्क्षसह ने कहा कि दीपावली, गोवर्धन पूजा, भाईदूज को देखते हुए मिलावटी व खाद्य पदार्थ पर रोकथाम के लिए विभाग छापेमारी कर रहा हैग्राहकों की भी जिम्मेदारी है कि सजग रहेंआपकी सावधानी ज्यादा कारगर हो सकती हैइनमें प्रयोग होने वाले रंग हैवी मेटल से बने होते हैंये स्वास्थ्य के लिए घातक हैंजिस दुकान से आप वर्ष भर मिठाइयां खरीदते हैं वहीं से लेंदूध से बनी मिठाइयों को महत्व देंएक किलो मिठाई खरीदने के पहले एक मिठाई चख लेंदुकान में सफाई पर भी नजर दौड़ा लेंउनका का कहना है कि डिब्बा बंद खाद्य पदार्थ, मिठाई, नमकीन, सनपापड़ी आदि खरीदते समय उसके निर्माण और प्रयोग के अंत की तिथि देख लें

आयोडीन ङ्क्षटचर डालने पर मिलावटी खोवा हो जाएगा नीला

सहायक आयुक्त खाद्य का कहना है कि कुछ लोग खोवा खरीदकर मिठाइयां बनाते हैंखोवा को सूंघकर, चखकर और देखकर उसके ताजा व शुद्ध होने का अंदाजा लगा सकते हैंअंदाजा न लगे तो आयोडीन ङ्क्षटचर डालेंखोवा मिलावटी है तो गहरा नीला हो जाएगाशुद्ध खोवा हाथ पर रगडऩे से घी छोडऩे लगता है

25 प्रतिष्ठानों से लिए गए 24 खाद्य पदार्थ के नमूने

त्योहारों पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने गुरुवार को संदेह होने व खराब तरीके से बन रहे खाद्य पदार्थ के 25 प्रतिष्ठानों से 24 नमूने लिएअभिहित अधिकारी, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन संजय प्रताप ङ्क्षसह ने बताया कि सचल दलों ने खाद्य व पेय पदार्थ की गुणवत्ता सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों के विक्रय पर रोकथाम के लिए अभियान चलायाउन्होंने खोवा, पनीर, दूध एवं दुग्ध पदार्थ से निर्मित मिठाइयां, नमकीन, ड्राई फ्रूट, खाद्य तेल एवं वनस्पति घी, रंगीन मीठे खिलौने, छेना, सोनपापड़ी, बर्फी, बूंदी, पामोलिन आयल, बेसन, छेना मिठाई, हल्दी पाउडर, मूंगफली, किशमिश के नमूने लिए गएटीम ने बंशीपुर मिर्जामुराद, हीरामनपुर, करखियांव, नवलपुर बसही, सुन्दरपुर, भोजूबीर, गंगापुर, मंगारी, कमच्छा, बजरंग नगर लोहता, चांदपुर में छापेमारी कीनमूनों की जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगीटीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमित, खाद्य सुरक्षा अधिकारी रमेश ङ्क्षसह, गोङ्क्षबद यादव, अवनीश ङ्क्षसह, राजकुमार यादव, रजनीश कुमार, पंकज कुमार यादव, विजय बहादुर, सम्राट श्रीवास्तव आदि शामिल रहे