-पहली मंजिल पर बदली जाएगी मीटिंग हॉल की सूरत
-बिजली के पुराने उपकरण भी बदले जाएंगे, शुरू हुआ काम
शहर में आने वाले वीआईपी मेहमानों का ठिकाना सर्किट हाउस की खूबसूरती अब और निखारी जाएगी। शासन ने सर्किट हाउस की सजावट और निर्माण के लिए 3.24 करोड़ रुपये का बजट सैंक्शन किया है। इस बजट से सर्किट हाउस में बिजली के पुराने इक्विपमेंट्स बदले जाएंगे। इसके अलावा पहली मंजिल पर बने मीटिंग हॉल का भी कायाकल्प किया जाएगा।
मीटिंग हॉल में सबकुछ नया
पहली मंजिल पर बने मीटिंग हॉल का मरम्मत कराने के साथ ही सोफा, कुर्सियां और एसी-पंखे तक बदले जाएंगे। इसके अलावा मीटिंग हॉल में नए माइक, स्पीकर, प्रोजेक्टर और वाई-फाई राउटर भी लगाए जाने हैं। मीटिंग हॉल को ऐसा बनाना है कि जरूरत पड़ने पर यहां रुकने वाले अधिकारी और मंत्री इसी हॉल में विभागीय बैठकें कर सकें।
अंदर-बाहर सब जगमगाएगा
सर्किट हाउस में किए जा रहे बदलाव में सबसे पहले पुरानी लाइटें बदली जाएंगी। ज्यादातर कमरों, सुईट और मीटिंग हॉल में पुरानी ट्यूब लाइटें और पंखे लगे हुए हैं। इन सभी को बदलकर कम बिजली खपत वाली एलईडी लाइट और पंखे लगाए जाने हैं। इनके अलावा सर्किट हाउस के बाहरी परिसर में लगी पुरानी स्ट्रीट लाइटें भी बदलकर उन्हें एलईडी लाइटों से रोशन किया जाएगा। इस काम में लगभग 12 लाख रुपये का खर्च आएगा।