वाराणसी (ब्यूरो)महाशिवरात्रि पर श्री काशी विश्वनाथ धाम की सुरक्षा अभेद्य होगीसीसीटीवी व ड्रोन कैमरे के जरिये कॉरिडोर की निगरानी की जाएगीवाराणसी समेत अन्य जनपदों की फोर्स वाराणसी मंगा ली गई है, जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक, डीएसपी समेत बड़ी संख्या में इंस्पेक्टर, एसआई समेत पीएसी शामिल हैंइसके अलावा मैदागिन और गोदौलिया से विश्वनाथ धाम तक नो व्हीकल जोन रहेगाबुजुर्ग और दिव्यांगजनों के लिए ई-रिक्शा मौजूद रहेंगेक्राउड मैनेजमेंट के लिए सड़क से लेकर मंदिर के अंदर तक बैरिकेडिंग की जाएगीजगह-जगह फोर्स मौजूद रहेगीसीटीटीवी कैमरे के जरिए सिटी कमांड सेंटर से पूरे विश्वनाथ धाम और आसपास इलाकों की निगहबानी की जाएगीइस दौरान सादे वेश में खुफिया विभाग के जवान भी तैनात रहेंगेकमिश्नरेट पुलिस ने महाशिवरात्रि को लेकर सुरक्षा खाका तैयार कर लिया है.

डायवर्ट रहेगा

पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने बताया, डीएम एसराजलिंगम के साथ महाशिवरात्रि को लेकर बैठक की गईइसमें महाशिवरात्रि को लेकर विस्तृत तैयारी की गई हैनगर निगम, स्वास्थ्य, पीडल्ब्यूडी समेत कई विभागों को दिशा-निर्देश दिए गए हैंसाथ ही ट्रैफिक को लेकर भी डायवर्जन प्लान भी बना लिया गया हैमहाशिवरात्रि पर काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती हैऐसे में पुलिस अलर्ट हैभीड़ को देखते हुए शहर के अंदर और बाहर पार्किंग की व्यवस्था हैआसपास के जनपदों से भारी मात्रा में फोर्स मंगा ली गई हैपूरे शहर में जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक कर लिया गया हैउन्होंने बताया कि धाम की सुरक्षा में पुलिस के साथ ही एलआईयू व पैरामिलिट्री भी तैनात रहेगीजहां जिस तरह की जरूरत होगी, वहां उस तरह से ड्यूटी लगाई जाएगी