वाराणसी (ब्यूरो)होली पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रोडवेज 160 अतिरिक्त बसों का संचालन करेगा। 22 मार्च से एक अप्रैल तक दिल्ली समेत पूर्वांचल के विभिन्न रूटों पर बसें दौड़ेंगी, ताकि लोगों को त्योहार मनाने के लिए उनके घर पहुंचने में सहूलियत होइसको लेकर रोडवेज प्रशासन ने चालक, परिचालक व कर्मचारियों की छुट्टियां इस अवधि तक के लिए रद्द कर दी हैंवाराणसी-लखनऊ रूट पर 31 बसें, वाराणसी-कानपुर रूट पर 8 बसें, वाराणसी गोरखपुर रूट पर 53 बसें, जौनपुर-गोरखपुररूट पर 10 बसें, गाजीपुर-लखनऊ-कानपुर रूट पर 25 बसें, शक्तिनगर-लखनऊ रूट पर तीन और शक्तिनगर-कानपुर रूट पर दो बसें चलाई जाएंगीकैंट बस स्टेशन पर कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा.

शिफ्टवार ड्यूटी लगाई गई

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के वाराणसी परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक गौरव वर्मा ने बताया कि सभी एआरएम, कार्यालय बाबू व अन्य की शिफ्टवार ड्यूटी लगा दी गई है। 22 मार्च से एक अप्रैल तक सभी अधिकारी-कर्मचारी, चालक, परिचालक व पर्यवेक्षकों की छुट्टी निरस्त कर दी गई हैकर्मचारियों को एक रजिस्टर में यात्रियों की डिटेल नोट करने के लिए कहा गया है.