वाराणसी (ब्यूरो)। फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माहीÓ के प्रमोशन के लिए पहुंचे फिल्म अभिनेता राजकुमार राव व अभिनेत्री जाह्नवी कपूर को बनारस खूब भाया। सोमवार को दोनों ने नाव से गंगा घाटों की खूबसूरती निहारी। गंगा आरती में शामिल हुए और लस्सी का स्वाद लिया। नदेसर स्थित होटल ताज में मीडिया से बात करते हुए जाह्नवी ने कहा कि यहां आने के बाद इस शहर के बारे में जैसा सुना था वैसा ही पाया। यह शहर और यहां के लोग बेहद ऊर्जावान हैं। जाह्नवी में कहा कि वह अपनी मां श्रीदेवी की बड़ी फैन हैं। अभिनय में उनकी बराबरी करने के बारे में सोच भी नहीं सकतीं.
काशी के अपार आस्था
राजकुमार राव ने बताया कि वह कई बार काशी आ चुके हैं। इस शहर के प्रति उनकी अपार आस्था है। उनकी फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माहीÓ 31 मई को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म एक ऐसे विवाहित जोड़े की ङ्क्षजदगी पर आधारित है जिनको क्रिकेट देखना और खेलना बहुत पसंद है। परिवार की जिम्मेदारियों के आगे उन्हें अपनी इच्छाओं को दबाना पड़ता है। आगे चल कर दोनों अपने मन की सुनते हैं और मिस्टर माही मिसेज माही को मैदान में उतार कर दोनों के सपनों को पूरा करते हैं.
अशोका इंस्टीट््यूट पहुंचे कलाकार
राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर पहडिय़ा स्थित अशोका इंस्टीट््यूट आफ टेक्नोलाजी एंड मैनेजमेंट परिसर में छात्र-छात्राओं से भी मिले। उन्हें फिल्म के बारे में बताया और उनके सवालों के जवाब दिए। संस्थान के संस्थापक ई। अशोक मौर्य, हीरालाल मौर्य, चेयरमैन ई। अंकित मौर्य, वाइस चेयरमैन डा। अमित मौर्य, मैनेङ्क्षजग डाइरेक्टर अनुभव मौर्य, डायरेक्टर डा। सारिका श्रीवास्तव, फार्मेसी डायरेक्टर डा। बृजेश ङ्क्षसह ने उनका स्वागत किया.