वाराणसी (ब्यूरो)। बनारस में डेंगू-मलेरिया के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। शहर का ऐसा कोई एरिया और कोई घर नहीं बचा है, जहां बुखार के मरीज न हों। अस्पतालों में ओपीडी से लेकर वार्ड तक मरीजों से फुल हंै। भले ही हर किसी में डेंगू न हो, मगर प्राइवेट हॉस्पिटल और चिकित्सक मरीजों को प्लेटलेट्स का हवाला देकर अनावश्यक प्लेटलेट चढ़ाने की सलाह दे रहे हैं। लेकिन, अब ये ऐसा नहीं कर पाएंगे। अगर कोई हॉस्पिटल या डॉक्टर ऐसा करता पाया गया तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
बनाया जा रहा भय
सीएमओ डॉ। संदीप चौधरी ने नोडल अधिकारी डॉ। एसएस कन्नौजिया, एसीएमओ डॉ। एके मौर्य और जिला मलेरिया अधिकारी शरद चंद पांडेय के साथ बैठक कर बताया कि वर्तमान में डेंगू के संभावित प्रसार के दृष्टिगत कुछ प्राइवेट चिकित्सकों द्वारा प्लेटलेट की अनावश्यक मांग एवं मरीज के परिजनों में अनावश्यक भय का वातावरण बनाया जा रहा है। इसे लेकर सभी प्राइवेट हॉस्पिटल को निर्देशित किया जाए कि उनके द्वारा जब भी ब्लड बैंक में प्लेटलेट के लिए मांग भेजी जाए तो उसके साथ मरीज की वर्तमान क्लीनिकल दशा तथा वर्तमान प्लेटलेट संख्या से संबंधित प्रपत्र संलग्न कर भेजें। सीएमओ से मिले आदेश के बाद सभी प्राइवेट हॉस्पिटल की पत्र जारी कर उक्त मामले में सुधार लाने को कहा गया है।
वार्डों में बढ़ाए जा रहे हैं बेड्स
बनारस में कहर बरपा रही वायरल फीवर, डेंगू, मलेरिया और अन्य बीमारियों से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। राज्यस्तरीय टीम ने बकायदा इसको लेकर अस्पतालों का स्थलीय निरीक्षण भी किया है। अब अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। जिले के सरकारी अस्पतालों में इमरजेंसी से लेकर अन्य वार्ड मरीजों से भरे पड़े हैं। साथ ही ओपीडी में भी मरीजों की कतार लग रही है। मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर अस्पतालों में एक्स्ट्रा बेड लगाने की व्यवस्था की जा रही है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में अलर्ट भी जारी किया गया हैं.
प्रशासनिक अधिकारी करेंगे मॉनीटरिंग
सीएमओ डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल में 50, शिवप्रसाद गुप्त मंडलीय अस्पताल में 40 और लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल रामनगर में 20 अतिरिक्त बेड की व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावा सभी अस्पतालों में 24 घंटे जांच की भी व्यवस्था को सुनिश्चित की गई है। वहंी मंडलायुक्त ने कहा है कि निजी अस्पतालों में इससे संबंधित डाटा समय से फीड किया जा रहा है कि नहीं इसकी मॉनीटरिंग खुद अधिकारियों की ओर से की जाएगी। इसके लिए प्रशासनिक अधिकारी अस्पतालों का औचक निरीक्षण भी करेंगे। साथ ही टेली कंस्लटेशन के माध्यम से घर पर ही मरीजों को ओपीडी की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए सीएमओ को सभी तैयारियां करने को कहा गया है। वहीं जन औषधि केंद्रों पर भी दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी.
वायरल बीमारियों के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला अस्पताल में 50, मंडलीय अस्पताल में 40 और एलबीएस अस्पताल रामनगर में 20 एक्स्ट्रा बेड की व्यवस्था की जा रही है.
डॉ। संदीप चौधरी, सीएमओ
सीएमओ से मिले आदेश के बाद सभी प्राइवेट हॉस्पिटल को पत्र जारी कर डेंगू के मरीजों में अनावश्यक प्लेटलेट चढ़ाने और उनके परिजनों में भय का माहौल न बनाने की सलाह देने के साथ मामले में सुधार लाने को कहा गया है.
डॉ। एसएस कन्नौजिया, नोडल अधिकारी