लौट रहा था ताऊ के घर से

नई बस्ती लहरतारा का रहने वाला अतुल भारती (22) मोहनसराय स्थित आईटीआई का स्टूडेंट है। दो भाइयों में सबसे बड़ा अतुल रविवार की सुबह डीरेका कर्मी अपने ताऊ के यहां से घर जा रहा था। इस दौरान उसकी स्कूटी होंडा एक्टिवा नंबर यूपी 65 बीसी 0790 का अगला पहिया मंडुवाडीह चौराहे के पास खुले मैनहोल में जा घुसा। इस हादसे में अतुल का दाहिना पैर भी मैनहोल में चला गया और वह बुरी तरह से घायल होकर स्कूटी के नीचे दबकर तड़पने लगा। इसी बीच पीछे से गिट्टी लादकर आ रहे ट्रक नंबर यूपी 65 एआर 8646 ने अतुल की दुर्घटनाग्रस्त स्कूटी में टक्कर मार दी। इस टक्कर में अतुल को और चोटें लगीं। वहां मौजूद लोगों ने ट्रक चालक संतोष पाल को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया और घायल अतुल को पास के प्राइवेट हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।  

अभी 15 दिन गिरते पड़ते रहिये खुले मेनहोल्स में

ङ्क्रक्र्रहृ्रस्ढ्ढ: अगर आपके घर के आसपास की सड़क या कॉलोनी में कोई मैनहोल खुला पड़ा है और उसमें आये दिन कोई न कोई गिरकर चोटिल हो रहा है तो अभी 20 दिन और इंतजार करिये इनके बंद होने के लिए क्योंकि निगम ऐसे मैनहोल्स की अभी लिस्ट तैयार कर रहा है जो खुले पड़े हैं और पब्लिक के लिए मुसीबत का सबब बन रहे हैं। इस बारे में नगर आयुक्त आरपी सिंह का कहना है कि खुले मैनहोल्स को बंद कराने और बगैर ढक्कन के ड्रेनेज को कवर कराने के लिए 4 मई को मीटिंग बुलाई है। इस मीटिंग में निगम कर्मी शहर भर के खुले मैनहोल्स व ड्रेनेज की लिस्ट सौपेंगे। इसके बाद 15 दिनों के अंदर में खुले मैनहोल्स को कवर करा दिया जायेगा। वहीं मंडुवाडीह में हुई घटना के बाबत पूछने पर नगर आयुक्त ने कहा कि घटनास्थल निगम एरिया से बाहर है।