वाराणसी (ब्यूरो)समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी के मुंबई समेत कई ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम की सर्च एंड सीजन की कार्रवाई शुक्रवार देर रात तक चलीइस दौरान जांच टीम को करीब ढाई सौ करोड़ की बेनामी संपत्तियों का पता चलाजांच टीम ने वरुणा गार्डेन के 42 फ्लैट और विनायक प्लाजा के दो फ्लोर को सीज करते हुए यहां नोटिस चस्पा कर दी हैइसके अलावा जांच टीम के अफसरों ने विनायक निर्माण कंपनी के सभी बैंक खातों को भी सीज किया हैइस बड़ी कार्रवाई से अबू आजमी के विनायका ग्रुप के पार्टनरों में भी खलखली मची हुई हैविभाग की इस कार्रवाई से शहर में हड़कंप मच गया हैविभाग के राडार पर करीब एक दर्जन ऐसी संस्थाएं जिन्होंने इस तरह की गड़बडिय़ां की हैविभाग ने नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया है.

कई बिल्डिंग सीज

आयकर विभाग की माने तो आयकर विभाग की टीम वाराणसी में विनायक ग्रुप मामले की जांच कर रहा थाआयकर विभाग की कार्रवाई शुक्रवार की देर रात तक चलीविनायक ग्रुप ने वाराणसी में कई शॉपिंग सेंटर, इमारतें, मॉल और बहुमंजिली आवासीय भवनों का निर्माण किया हैइसमें वाराणसी के मलदहिया, पिपलानी कटरा, सेंट्रल जेल रोड आदि क्षेत्रों में आवासीय एवं व्यावसायिक बहुमंजिली इमारतें शामिल हैमलदहिया स्थित विनायक प्लाजा, सेंट्रल जेल रोड स्थित वरुणा गार्डेन समेत शहर के कई अन्य ठिकानों पर जांच की गयी

नोटिस चस्पा किया

विनायक प्लाजा परिसर में सी टॉवर का निर्माण कार्य जारी हैअफसरों ने सी टॉवर के दो फ्लोर को सीज करते हुए नोटिस चस्पा कर दी हैइसी प्रकार, सेंट्रल जेल रोड स्थित वरुणा गार्डेंन में विनायक ग्रुप के 42 फ्लैट भी सीज कर दिये गये हैंअफसरों ने सभी सीज किये गये फ्लैटों पर नोटिस चस्पा की है.

दस्तावेजों की छानबीन

जांच टीम के अफसरों ने यह कार्रवाई दस्तावेजों के छानबीन के आधार पर किया हैदस्तावेजों की छानबीन में यह पता चला है कि अबू आजमी ने कोलकाता के विभिन्न क्षेत्रों के पतों पर बोगस कंपनियों के नाम से यहां पर करोड़ों रुपये की संपत्तियां खरीदी हैंमलदहिया स्थित विनायका प्लाजा में विनायका निर्माण कंपनी के कार्यालय में जांच के दौरान आयकर विभाग की टीम को बाबतपुर और वजीरपुर में चार एकड़ से अधिक जमीन की जानकारी मिली थी

कई बैंकों के खाते सीज

विनायका निर्माण कंपनी के कार्यालय में जमीन के खरीद-फरोख्त से संबंधित मिले कागजात के जरिए इसका खुलासा हुआ है्रलिहाजा, विनायका निर्माण कंपनी के सभी बैंकों को भी सीज कर दिया गया हैसूत्रों का यह भी कहना है कि अबू आजमी की कई बेनामी संपत्तियों की जानकारी सामने आने के बाद इसकी रिपोर्ट मुख्यालय को भेजी जाएगी

टीम में यह रहे शामिल

आयकर मुख्यालय के निर्देश पर भविष्य में इन बेनामी सम्पत्तियों के खिलाफ कार्रवाई होगीजांच टीम में प्रधान निदेशक जांच मीता सिंह, अपर निदेशक जांच व आयुक्त बेनामी यूनिट ध्रुव पुरारी सिंह, उप निदेशक-1 जांच आलोक सिंह, उप निदेशक बेनामी यूनिट सुधाकर शुक्ला, आयकर अधिकारी जेपी चौबे, आयकर अधिकारी अजय श्रीवास्तव शामिल थे.