वाराणसी (ब्यूरो)। चिलचिलाती गर्मी का दौर शुरू होते ही कार ओनर की मुसीबत बढ़ जाती है। वाहनों में आग लगने की घटनाएं इन दिनों हो रही हैं। दरअसल, तेज धूप और उमस से कार के अंदर का तापमान बहुत बढ़ जाता है, जिससे सफर करना मुश्किल हो जाता है। लेकिन, चिंता की कोई बात नहीं है। कुछ आसान तरीकों से आप अपनी कार को गर्मियों में भी ठंडा रख सकते हैं। आइए एक्सपर्ट से जानते हैं कि कार को कैसे ठंडा रखा जा सकता है.
केस 1
29 अप्रैल को कार जैसे ही राजघाट पुल पर पहुंची तभी इंजन में आग लग गई। यह देखकर चालक ने कार को रोक दिया। उसमें सवार तीन लोग तत्काल बाहर निकल आए। देखते ही देखते आग फैल गई और पूरी कार को चपेट में ले लिया.
केस 2
28 अप्रैल को रथयात्रा चौराहे पर रविवार की देर शाम सुभाष कुमार गुप्ता की स्कोडा रैपिड कार संख्या यूपी 65 सीएस 9612 में आग लग गई.
ऐसे रखें कार का ख्याल
गर्मी में कार का ख्याल रखना बेहद जरूरी है। अगर आपकी कार का बाहरी हिस्सा सही रहता है तो इंजन भी अच्छा काम करता है। इंजन बढिय़ा रहेगा तो कार की परफॉर्मेंस भी शानदार रहेगी। सूरज की तपिश आपकी कार का पेंट खराब कर सकती है। अगर कार धूप में खड़ी रहेगी तो पेंट फेड छुटना शुरू हो जाएगा। कार के बाहरी हिस्से की सुरक्षा करने के लिए कार को धोएं और वैक्स लगाएं। इससे कार पर एक परत बन जाएगी जो सूरज की यूवी रेज से बचाती है। मुमकिन हो तो अपनी कार को छांव में ही खड़ी करें और कार कवर का इस्तेमाल करें। इससे कार का पेंट भी सुरक्षित रहेगा और कार का अंदर का हिस्सा ठंडा रहेगा.
इंजन को रखें ठंडा
इंजन आपकी कार का दिल होता है। गर्मी में सबसे ज्यादा दिक्कत इंजन ओवरहीट की होती है। इसलिए कूलिंग सिस्टम की कंडीशन चेक करना जरूरी है। कार में कूलेंट का लेवल भी रेगुलरली चेक करना चाहिए और जरूरत पडऩे पर रिप्लेस करना चाहिए। इसके अलावा कूलिंग सिस्टम के लीक पर भी ध्यान देना जरूरी है। अगर कूलिंग सिस्टम में लीक रहेगी तो इंजन खराब होने का खतरा रहता है। रेडिएटर को भी साफ रखें। अगर कोई क्लॉग होता है तो कूलिंग खराब हो सकती है.
सन रूफ का करें इस्तेमाल
अधिक टेंपरेचर आपकी कार का अंदर का हिस्सा गर्म कर देता है। इसकी वजह से कार में बैठना मुश्किल हो जाता है। आप अपनी कार में सन रूफ लगवा सकते हैं। यह आपको 30 हजार से ऊपर तक पड़ सकता है। इससे कार का इंटीरियर ठंडा रहेगा और डैशबोर्ड में क्रैक नहीं आएंगे। साथ ही हीट का असर लेदर सीट पर भी होता है। लेदर सीट को सॉफ्ट और क्रैकिंग से बचाने के लिए लेदर कंडीशनर का इस्तेमाल कर सकते हैं। नियमित तौर पर वैक्यूम क्लीनिंग और डस्टिंग के साथ आप कार की केयर कर सकते हैं.
टायर का भी रखें ध्यान
चिलचिलाती धूप और गर्मी की वजह से टायर की हेल्थ भी खराब होती है। अगर टायर में कोई खराबी होती है तो टायर फटने का खतरा रहता है। इसलिए कार में टायर की हवा का लेवल नियमित तौर पर चेक करें। क्योंकि तेज टेंपरेचर में हवा का प्रेशर बदलता रहता है। कार कंपनी के बताए लेवल के तहत टायर में हवा भरवाएं। ऐसा करने से आपकी कार भी सेफ रहेगी और गर्मी के असर से भी छुटकारा मिलेगा.
तेज गर्मी में आपकी कार में प्रॉब्लम आ सकती है। इसलिए कार का इस समय विशेष ध्यान रखें। कार को हीट होने से बचाने के लिए सन रूफ का यूज करें.
संजीव कुमार विश्वकर्मा, केथ्री कार केयर
गर्मी में सबसे ज्यादा टायर फटने की प्रॉब्लम आती है। क्योंकि तेज टेंपरेचर में हवा का प्रेशर बदलता रहता है। कार कंपनी के बताए लेवल के तहत टायर में हवा भरवाएं.
राजीव कुमार गुप्ता, एजीआर ऑटोमोबाइल प्राइवेट लिमिटेड
वाहनों की देख-रेख में लापरवाही की वजह से वाहनों में आग लगती है.फ्यूल पाइप में लीकेज या उसमें से उठते वाष्प के संपर्क में आने से वाहनों में आग लग सकती है.
आनंद ङ्क्षसह राजपूत, अग्निशमन अधिकारी