वाराणसी (ब्यूरो)। बीते दिनों सीएम जिले में आए तो यहां कार्यक्रम का आयोजन कर कुछ स्टूडेंट्स को स्मार्ट फोन व टैबलेट दिया गया। इसके कुछ ही दिन बाद चुनाव की घोषणा हो गई और आचार संहिता लागू हो गई। सरकार की ओर से दिए जा रहे स्मार्ट फोन व टैबलेट में सीएम योगी आदित्यनाथ एवं पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगी है, साथ ही उसमें सरकार की ओर से किए गए कार्यों की जानकारी भी दी गई है। इसलिए चुनाव आयोग ने इसे बांटने पर रोक लगा दी है। इसके बाद एजेंसी ने कॉलेजों को भेजी जाने वाली सप्लाई रोक दी है।
पांच जिलों के स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ और इससे संबद्ध 350 कॉलजों के कुल 1,59867 स्टूडेंट्स ने स्मार्ट फोन और टैबलेट योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। इसमें वाराणसी समेत पांच जिलों चंदौली, भदोही, मिर्जापुर और सोनभद्र के स्टूडेंट्स शामिल हैं। राउंड फिगर में अब भी 85 हजार स्टूडेंट को स्मार्टफोन का इंतजार है।
अब कब बांटा जाएगा
नोडल अधिकारी ने बताया कि वर्तमान समय में आचार संहिता के चलते मोबाइल और टैबलेट योजना पर रोक लगा दी गई है। शेष स्टूडेंट को अब ये कब बांटे जाएंगे। इसे लेकर अभी कोई अपडेट उपलब्ध नहीं है। शासन स्तर से आदेश मिलने के बाद ही यह योजना फिर शुरू हो सकती है।
ये हैं योजना के पात्र
स्मार्ट फोन योजना में यूजी-पीजी कोर्स के किसी भी क्लास में पढऩे वाले स्टूडेंट्स पात्र हैैं। बीए, बीएड, बीएससी, एमए, आईटीआई, एमबीबीएस, एमडी, बीटेक, एमटेक, पीएचडी, एमएसएमई और स्किल डेवलपमेंट के अंतिम वर्ष में पढ़ाई कर रहे जिन स्टूडेंट्स ने योजना में रजिस्ट्रेशन कराया है, उन्हें अब उनके बंटने का इंतजार है।
एक नजर में स्टूडेंट्स
जनपद स्टूडेंट्स संख्या
वाराणसी 71648
मिर्जापुर 34300
चन्दौली 28300
भदोही 7900
अन्य 17719
रजिस्ट्रेशन करने वाले कुल स्टूडेंट्स - 1.6 लाख
- 10,740 रुपये कीमत एक मोबाइल की - 12,606 रुपये कीमत एक टैबलेट की
यूपी विधानसभा चुनाव के चलते आचार संहिता लगी हुई है। इसके चलते इलेक्शन कमीशन ने वितरण पर रोक लगा दी है। इसके बाद एजेंसी ने कॉलेजों को स्मार्टफोन और टैबलेट की सप्लाई रोक दी है। शासनादेश और कार्ययोजना आते ही पात्रों को मोबाइल-टैबलेट योजना का लाभ देना शुरू कर दिया जाएगा।
डॉ। मुकेश कुमार पंत, नोडल अधिकारी, वाराणसी, टैबलेट व स्मार्टफोन योजना, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ