वाराणसी (ब्यूरो)वाराणसी में सड़क हादसों में हर माह कई लोगों की जान जा रही हैइन हादसों के पीछे सबसे बड़ा कारण तेज रफ्तार से गाड़ी भगाना सामने आया है। 80 फीसद सड़क दुर्घटनाएं तेज वाहन के चलते हुई हैंइसके बाद 12 फीसद नशे व मोबाइल पर बात करने की वजह से हादसे हुए हैंआठ फीसद में अन्य सभी वजहें शामिल हैंपुलिस के आंकड़ों के अनुसार दो साल में कुल 1343 दुर्घटनाएं हुई हैं, जिसमें 647 की मौत और 696 लोग घायल हुए हैंहर माह औसतन 30 लोगों की सड़क हादसों में जान जा रही है.

छह माह में 452 सड़क हादसे

हर साल सैकड़ों लोग सड़क हादसों में अपनी जान गंवा देते हंैइसमें वाहन चलाने वालों की लापरवाही सबसे बड़ी वजह हैरिपोर्ट के अनुसार जनवरी से जून माह के बीच हुए सड़क हादसों पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार की गई हैइन छह माह के दौरान 452 सड़क हादसे हुए हैंइसमें 146 लोगों की जान गई है और करीब 412 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैंजबकि, बीते साल 2022 में जनवरी से जून माह के बीच 554 सड़क हादसे हुए थेजिसमें 205 लोगों की मौत हुई थी और 446 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे

सतर्क रहना जरूरी

सड़क सुरक्षा से जुड़े अधिकारियों की माने तो वाहन चलाते समय जरा सी लापरवाही करने से लोगों की जान जा रही हैहादसों का शिकार होने वालों में युवाओं की संख्या सबसे अधिक हैहादसों के चलते बड़ी संख्या में लोग दिव्यांग भी हुए हैंसड़क हादसों से बचने के लिए बेहद सतर्क होकर वाहन चलाने की आवश्यकता हैलोगों को इसके लिए जागरूक किया जा रहा है और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों का चालान किया जा रहा है और वाहन भी सीज किए जा रहे हैंइसमें और तेजी लाई जाएगीउम्मीद हïै कि इसके बाद हïादसों की संख्या में काफी कमी दर्ज की जाएगी.

लापरवाह चालकों पर एक्शन

लोगों को जल्दबाजी में ड्राइविंग करने से बचना चाहिएताकि किसी तरह हादसों पर लगाम लगाई जा सकेइसके अलावा, ऐसे हादसों पर रोकथाम के लिए लापरवाह चालकों के खिलाफ चालान काटने और वाहन सीज करने की कार्रवाई में तेजी लाई जाएगी

वाहन चलाते समय इसका रखें ध्यान

- वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात न करें

- टू-व्हीलर हमेशा हेलमेट लगाकर ही चलाएं

- रॉन्ग साइड वाहन चलाने से बचें

- वाहन की स्पीड नियंत्रित रखें

- नशे में वाहन न चलाएं, फोर व्हीलर चलाते समय सीट बेल्ट जरूर लगाएं

तेज रफ्तार से हुईं पांच बड़ी घटनाएं

20 जुलाई 2023 : रामेश्वर-हरहुआ पंचकोशी मार्ग पर भटौली गांव के समीप तेज रफ्तार भारी वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत.

19 जुलाई 2023 : फुलपुर बिंदा मोड़ के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से दोस्त के साथ बाइक से जा रही छात्रा की मौत.

29 मई 2023 : मोहनसराय हाईवे पर बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार दो सगे भाइयों को कुचल दिया था.

17 मई 2023 : रामनगर में तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक सवार पिता, पुत्र और पुत्री को कुचल दियातीनों की मौके पर ही मौत हो गई.

28 अप्रैल 2023 : पिंडरा-कठिराव मार्ग पर बेकाबू वाहन की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई.

लापरवाही के चलते सड़क हादसों में लोगों की मौतें हो रही हैंसड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान लोगों से ट्रैफिक रूल्स का पालन करने की अपील की जाती हैपहले की अपेक्षा हादसों में कमी भी हैइसके अलावा चालान और गाड़ी सीज करने की कार्रवाई लगातार की जा रही है

प्रबल प्रताप सिंह, डीसीपी ट्रैफिक