वाराणसी (ब्यूरो)देश भर के छावनी परिषद का चुनाव 30 अप्रैल को होना निर्धारित हुआ हैइसमें छावनी क्षेत्र के 6326 मतदाता करीब आठ वर्ष बाद अपना जनप्रतिनिधि चुनेंगेउन्हें अपना पार्षद और उपाध्यक्ष मिलेगाछावनी परिषद का चुनाव 2015 में हुआ जिसका कार्यकाल 10 फरवरी 2020 को पूरा हो गयाउसके बाद रक्षा मंत्रालय ने छह-छह माह के लिए दो बार कार्यकाल बढ़ाया। 10 फरवरी 2021 को परिषद को भंग कर दिया गयातब से चुनाव का इंतजार किया जा रहा थाइस सब के बावजूद छावनी परिषद मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य प्रतिवर्ष नियमित करता रहता हैपुनरीक्षण मई माह में शुरू होकर जुलाई तक चलता हैजिसमें नाम को काटने और 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवाओं का नाम जोड़ा जाता है

मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन

आगामी चुनाव के लिए बीते एक अगस्त को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दियाअंतिम प्रकाशन के अनुसार 3466 पुरुष व 2866 महिला मतदाता हैंकुल मिलाकर सभी सात वार्ड में 6326 मतदाता हैंये मतदाता सभी सात वार्ड में बनने वाले सात मतदान केंद्र पर अपने मतों का प्रयोग करते हैंइसमें वार्ड नंबर तीन बंगलो एरिया (जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों का आवास क्षेत्र) व वार्ड नंबर छह सदर बाजार महिला के लिए सुरक्षित हैइसी प्रकार वार्ड नंबर पांच सदर बाजार अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित हैवार्ड नंबर एक व दो में लहरतारा और उसके आसपास की रेलवे कालोनी हैवार्ड सात भी सदर बाजार का क्षेत्र है

14 सदस्यीय होती है परिषद

छावनी परिषद 14 सदस्यीय होती हैइसमें सात सदस्य (पार्षद) सात वार्ड से चुने जाते हैंपार्षद में से एक सदस्य उपाध्यक्ष चुना जाता है। 39 जीटीसी का ब्रिगेडियर परिषद का पदेन अध्यक्ष व सीईओ सचिव होता हैइसके अलावा सेना के तीन, जिला प्रशासन का एक और मिलिट्री इंजीनियङ्क्षरग का एक अधिकारी सदस्य होते हैं.