वाराणसी (ब्यूरो)शहर के वार्डों की सेहत सुधारने को 550 करोड़ रुपये मिनी सदन की बैठक में सभी पार्षदों की सहमति पर प्रस्ताव पास हुआनगर निगम की पहली विशेष बैठक में नए 10 वार्डों को 10-10 करोड़ यानि सौ करोड़ और पुराने वार्डों को 5-5 करोड़ रुपये देने के प्रस्ताव को सभी पार्षदों ने हामी भर दीटाउन हाल के सभागार में मेयर की अध्यक्षता में हुई मिनी सदन की बैठक में नए वार्डों में पेयजल, सीवर, बिजली, पानी, खड़ंजा बिछाने को सभी मूलभूत कार्य होंगेसभी वार्डों का प्रपोजल बनाकर उत्तर प्रदेश शासन को 30 जून के पहले भेज दिया जाएगा.

छाया रहा मूलभूत सुविधाओं का मुद्दा

लगभग दो घंटे तक चली मैराथन बैठक में नए वार्डों को विकसित करने का मुद्दा छाया रहाअधिकतर पार्षदों ने अधिकारियों, कर्मचारियों की अनदेखी, दूषित पेयजल, सीवर और साफ-सफाई की समस्या को प्रमुखता से रखाइतना ही नहीं उन 10 वार्ड के पार्षदों ने भी क्षेत्र की बदहाली का मुद्दा उठाया, जो 85 गांव नगर निगम की सीमा में शामिल हुए हैैंसभी की एक ही समस्या थी कि वार्ड तो बना दिया गया है, लेकिन समस्याएं वहीं पुरानी है.

बिना सीवर के वार्ड

पहली बार बने पार्षदों ने कहा कि वार्ड तो बना दिया लेकिन न तो सीवर की व्यवस्था है और न ही जलनिकासी कीयही नहीं रात में बिजली चली जाती है तो चलना दूभर हो जाता है, क्योंकि बिजली विभाग का पोल कई जगह लगा ही नहीं हैऐसे में अगर रात में कोई आए तो कभी भी गिर सकता है क्योंकि सड़क काफी खराब हैइसे अगर जल्द ही दुरस्त नहीं किया गया तो आने वाले समय में और भी फजीहत झेलनी पड़ेगी.

बारिश में फिसलन

नए वार्ड में न तो सीवर है, न पानी की निकासी की व्यवस्था और न ही खड़ंजा बिछाया गया हैबिजली का तार तो चारों तरफ लटक रहा हैबारिश में इतना अधिक फिसलन है कि कोई थोड़ा सा भी चूके तो फिसल जाए और उसका हाथ पैर टूट जाएयह तो नए वार्ड की व्यवस्था है.

जल्द समाधान होगा

पार्षदों की समस्याओं को सुनने के बाद मेयर अशोक तिवारी ने जल्द से जल्द समाधान निकालने के लिए आश्वस्त कियामेयर अशोक तिवारी ने वार्डों में विकास के मुद्दे पर स्पष्ट करते हुए कहा कि पुराने वार्ड के लिए 5 करोड़ तो नए वार्ड के लिए 10 करोड़ का प्रस्ताव सर्वसम्मति से मंजूर करके शासन को भेजा जाएगाकितना बजट आएगा यह कहना मुश्किल हैइस फंड के मिल जाने पर आने वाले समय में क्षेत्र का अच्छा विकास हो पाएगा.

जेई से स्पष्टीकरण

शहर में हो रहे विकास कार्यों में अनियमितता बरतने पर मेयर अशोक तिवारी ने नगर निगम के सभी अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा हैइसके लिए नगर आयुक्त शिपू गिरी को जल्द से जल्द रिपोर्ट तलब करने को भी कहाशहर में सीवर, नाला, पानी निकासी, लाइटिंग, घाट किनारे फसाड लाइटिंग के कार्यों में सुस्ती, इसके अलाव निगम के अधिकारियों ने सफाई में कार्य में भी शिथिलता बरती है.

एक हफ्ते के अंदर जवाबदेही तय

मिनी सदन में कई पार्षदों ने जेई के फोन न उठाने का मुद्दा उठायाकहा कि नगर निगम के जेई हो या फिर अधिकारी फोन मिलाते रहिए लेकिन कोई फोन उठाता नहीं हैशहर के अधिकतर वार्डों में घोर अनियमितता हैज्यादातर वार्डों में गंदे पानी की शिकायत हैकई वार्डों में पानी निकासी की व्यवस्था नहीं हैपार्षदों की बातों को सुनने के बाद मेयर ने कहा कि एक हफ्ते के अंदर नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों की जिम्मेदारी और जवाबदेही तय हो जाएगी.

पार्षद ने गाउन न पहनने पर किया सवाल

सदन की बैठक के दौरान शिवाला के पार्षद राजेश यादव ने संशोधन प्रस्ताव पेश किया, जिसे सभी ने स्वीकार कियाइसके बाद उन्होंने मेयर के गाउन नहीं पहनने पर सवाल उठाएमेयर ने सदन को जवाब दिया कि मैं सदन के अन्य पार्षदों से अलग नहीं दिखना चाहता हूंइस नाते गाउन नहीं पहना.

मेयर ने नहीं पहना गाउन

मिनी सदन की बैठक शुरू होने से पहले बीजेपी मेयर ने अंग्रेजी परंपरा वाला गाउन न पहनकर सभी को चौंका दियाबिना गाउन में मेयर को देखकर सभी पार्षद व नगर निगम के अधिकारी हैरान रहेपांच मिनट तक सभी की आंखें मेयर को अपलक निहारती ही रहीसभी यह जानने को इच्छुक थे कि मेयर ने आखिर क्या वजह थी कि गाउन नहीं पहनापूछने पर मेयर ने कहा कि बिना गाउन के भी मिनी सदन की बैठक हो सकती हैबैठक में गाउन न पहनने के सवाल पर बीजेपी मेयर अशोक तिवारी ने कहा कि यह अंग्रेजों की बनाई गई व्यवस्था हैगाउन पहनने से मेयर पद की गरिमा नहीं बढ़ती, बल्कि काम से बढ़ती हैइसलिए मैंने अपने विवेकाधिकार का प्रयोग करते हुए गाउन नहीं पहना.

अपने वार्र्डों की समस्याओं को दूर करें

नगर निकाय चुनाव के बाद यह पहली विशेष बैठक थीइसमें सावन पर कावंडिय़ों के लिए शहर में खाना, पेयजल, ठहरने, लाइटिंग और सफाई से संबंधित कुछ जरूरी फैसले लिए गए हैंपार्षदों की समस्याओं को भी सुना गयाजल्द से जल्द निस्तारण के लिए कहामेयर ने सभी को कहा कि अपने-अपने वार्ड की समस्याओं को लेकर जनता के बीच जाएं और उनकी समस्याओं का निस्तारण करें

ये बोले पार्षद

वार्ड में काफी समस्या हैजेई को कई बार फोन करने के बाद भी समस्याओं का निस्तारण नहीं हुआ

बबलू शाह, पार्षद

सावन और बकरीद का त्योहार नजदीक हैवार्ड नं। 98 में पानी की समस्या से जनता जूझ रही हैकब सही होगा कोई बताने वाला नहीं.

मोतैय्यब, पार्षद

वार्ड नं। 100 कमलगढ़हा में पानी, सीवर, खड़ंजा न बनने की वजह से आए दिन लोग चोटहिल होते रहते हैंत्योहार सिर पर है, कब ठीक होगा किसी को नहीं पता.

गुलशन अली, पार्षद

वार्ड 87 के मुहल्ले के घरों में पानी नहीं आ रहा हैपिछले एक महीने से दूषित जल आ रहा हैजेई को पता है, लेकिन ठीक नही किया गया.

राजखान, पार्षद

प्रस्ताव भी रखा

पार्षद हारुन अंसारी ने सदन की कार्यवाही के दौरान सरचार्ज माफी योजना का प्रस्ताव रखाउन्होंने कहा कि इसे फिर से लागू कर दिया जाए तो आम जनता को काफी राहत मिलेगी.