वाराणसी (ब्यूरो)। 15 अगस्त का दिन, भारत के इतिहास में दर्ज किया गया हैै, जिसका जिक्र दुनिया भर में होता हैै। इस दिन भारत वर्ष 1947 में आजाद हुआ था। हमारे देश के इतिहास में इस दिन का महत्व बेहद बड़ा हैै। 15 अगस्त यानी आजादी के दिन को हम बहुत धूमधाम से मनाते हैैं। पर यह भी सच है कि नई पीढ़ी को इस दिन के बारे में सही जानकारी नहीं हैै। कुछ युवा तो यह तक नहीं जानते कि हमारा भारत वर्ष 1947 को आजाद हुआ हैै। वहीं कुछ युवा कहते हैैं कि इस दिन हमें पढ़ाई से छुट्टïी मिल जाती हैै, इसलिए उनको यह दिन पसंद हैै। वह इस दिन आराम से सोना पसंद करते हैैं। दरअसल, रविवार को दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की टीम ने स्वतंत्रता दिवस को लेकर 100 युवाओं से बातचीत की। इनमें से 50 को 15 अगस्त के इतिहास के बारे में पूरी जानकारी ही नहीं हैै.
छुट्टी हैैं, इसलिए पसंद 15 अगस्त
जब युवाओं से पूछा गया कि वह 15 अगस्त को क्या स्पेशल करेंगे तो कुछ युवा कहते हैैं कि 15 अगस्त को हमें पढ़ाई से छुट्टïी मिल जाती हैै। इसलिए वह 15 अगस्त को पसंद करते हैैं और इस दिन वह आराम से सोते हैैैं। इसमें 18 से 26 साल के युवाओं से बात की गई, जिनमें युवाओं कि संख्या 100 थी और 50 बच्चे ही 15 अगस्त के बारे में सही जानकारी देने में सफल हो पाए.
तीन सवाल पूछे गए
दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने रविवार को युवाओं से स्वतंत्रता दिवस को लेकर तीन सवाल पूछे। इसमें 100 युवाओं को शामिल किया गया। 15 अगस्त को क्या होता है? किस साल में देश आजाद हुआ था? आप इसे किस तरह से मनाते हैैं? इन सवालों का उत्तर देने में 50 पर्सेंट यूथ गड़बड़ा गए। पहले उन्होंने अंग्रेजों से आजाद होने की बात कही फिर खुद छुट्टïी होने की बात कहकर सवालों से बचते दिखाई दिए। 50 पर्सेंट यूथ ने सही जवाब भी दिए.
एमबीए की छात्रा को नहीं पता आजादी का वर्ष
एमबीए की एक छात्रा से जब यह पूछा गया कि भारत किस वर्ष आजाद हुआ था तो उसे इसका जवाब नहीं मालूम था और न ही 1947 के बारे में कोई जानकारी थी। यह काफी दुख की बात हैै कि युवाओं को इस दिन के महत्व के बारे में जानकारी ही नहीं है। भारत के आजाद होने के लिए बहुत से संघर्षों और शहीदों का इतिहास हैै। भारत को आजादी दिलाने के लिए भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु जैसे कई युवा कम उम्र में ही स्वतंत्रता संघर्ष में मौजूद थे, और उन्होंने अपनी जान तक देश की स्वतंत्रता के लिए कुर्बान कर दी थी। इन सभी महान स्वतंत्रता सेनानियों की जान देश की आजादी के अनमोल हिस्से में शामिल हैै। 15 अगस्त के महत्व को युवा को समझना जरूरी हैै.
महत्व को समझें
15 अगस्त के दिन पूरे भारत देश में जगह-जगह समारोह होते हैैं, क्योंकि इन समारोह का एक बहुत महत्वपूर्ण पहलू हैै। इससे युवाओं को अपने देश के इतिहास के बारे में पता चले और वह 15 अगस्त के महत्व को समझें, पर आज भी कुछ युवा हैैं जिनके लिए 15 अगस्त का महत्व मात्र छुट्टी भर ही रह गया हैै। वह इस दिन सोना, घूमना पसंद करते हैैं, पर अब उन्हें इस बात को समझना चाहिए कि यह आजादी उन्हें इतनी आसानी से नहीं मिली हैै। भारत को आजाद कराने के लिए बहुत से स्वतंत्रता सेनानियों ने अपनी जान तक दे दी। हमें उनके संघर्ष को हमेशा याद रखना चाहिए। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ऐसे युवाओं से अपील करता है कि हम इस दिन को याद करें ताकि आने वाली पीढ़ी को भी 15 अगस्त के महत्व के बारे में पता रहे.