वाराणसी (ब्यूरो)काशी की जनता के लिए खुशखबरी हैअब उन्हें जल्द ही मच्छरों से आजादी मिलेगीनगर निगम की तरफ से 11 अक्टूबर से सभी वार्डों में 5 घंटे फॉगिंग की जाएगीइससे बीमारी से लोगों को निजात मिलेगीसाथ ही एंटी लार्वा नहीं पनपेगाअभियान के तहत कीटनाशक दवाओं का भी छिड़काव किया जाएगाइसके लिए करीब 150 कर्मचारियों को फॉगिंग के लिए निर्देश दिया गया है.

मेयर ने दिया निर्देश

नगर निगम अभियान चलाकर कीटनाशक फाङ्क्षगग कराने का दावा कर रहा है, जबकि हकीकत यह है कि फाङ्क्षगग कराने के लिए निगम के पास पर्याप्त संसाधन ही नहीं हैंइसे देखते हुए निगम ने 70 हैंड फाङ्क्षगग मशीन क्रय करने की प्रक्रिया दो माह पहले ही शुरू कर दी थी, लेकिन टेंडर के पेंच में निगम अब तक फाङ्क्षगग मशीन क्रय नहीं कर सका हैहालांकि मेयर के निर्देश के बाद मंगलवार तक फॉगिंग मशीन क्रय कर ली जाएगीऐसा विभाग के अफसरों का कहना है.

मशीन की कीमत 69000 रुपये

महापौर अशोक कुमार तिवारी ने नगर आयुक्त से तत्काल फाङ्क्षगग मशीन क्रय करने का निर्देश दिया हैउन्होंने सोमवार को नगर आयुक्त सिपू गिरि व नगर स्वास्थ्य अधिकारी डाएनपी ङ्क्षसह की संबंधित फर्म से सीधे बात भी कीफर्म ने दस अक्टूबर की शाम तक निगम को फाङ्क्षगग मशीन उपलब्ध कराने का भरोसा दिलायाएक फाङ्क्षगग मशीन करीब 69000 रुपये की हैऐसे में फाङ्क्षगग मशीन पर कुल 48 लाख 30 हजार रुपये खर्च होने का अनुमान है.

तेजी से फैल रही बीमारी

महापौर का कहना है कि शहर में बीमारी काफी तेजी से फैल रही हैइस पर रोकथाम लगाना जरूरी हैहॉस्पिटल अपना काम कर रहे हैंनगर निगम भी इसमें सहयोग करेगासभी वार्डों में अब प्रतिदिन 5 घंटे फांिगंग की जाएगी, ताकि कोई मच्छर न पनप सकेसभी वार्डों में एंटी लार्वा का छिड़काव का निर्देश दिया गया है ताकि संचारी रोगों को नियंत्रित किया जा सके.

अब बिना ब्रेक होगी फाङ्क्षगग

वर्तमान में निगम के पास कुल 70 फाङ्क्षगग मशीन हैइसमें चार बड़ी व 55 छोटी मशीन शामिल हैंपुराने माडल की मशीन होने के कारण आधे घंटे फाङ्क्षगग के बाद ब्रेक देना पड़ता हैइसे देखते हुए निगम ने 70 हैंड फाङ्क्षगग मशीन क्रय करने का निर्णय लिया था, ताकि शहर में लगातार फाङ्क्षगग कराई जा सके.

शहर में आज से लगातार 5 घंटे तक फॉगिंग कराई जाएगीइसके लिए सौ कर्मचारियों को तैनात किया गया हैइसमें सभी कर्मचारी सुबह दो घंटा और शाम में तीन घंटा हर वार्ड में फॉगिंग करेंगेइसकी इन्क्वायरी प्रतिदिन की जाएगी.

अशोक कुमार तिवारी, मेयर