वाराणसी (ब्यूरो)कमिश्नरेट पुलिस के आला अधिकारियों के पास हर दिन 100 से अधिक पहुंची शिकायतों ने मुश्किलें बढ़ा दी हैंइसमें 60 फीसद मामले जमीन विवाद के होते हैंजमीन कब्जा करने में कई लोगों के नाम लगातार सामने आ रहे हैंइसमें अधिकतर सफेदपोश, संत और जरायम से जुड़े लोगों के नाम शामिल हैंइसी आधार पर कमिश्नरेट पुलिस ने एक सूची तैयार की है, जिसमें 43 भूमाफिया भी शामिल हैंइनमें कई पर संगीन मुकदमे दर्ज हैसीपी मुथा अशोक जैन के आदेश पर संंबंधित थानों में भूमाफिया पर दर्ज मुकदमों की सूची तैयार की जा रही है.

गैंगस्टर की होगी कार्रवाई

बनारस में जोरू से ज्यादा जमीन जानलेवा बन गयी हैपूर्व में अभिषेक सिंह प्रिंस, गोरख यादव, बलवंत सिंह, अनिल सिंह, नितेश सिंह समेत तमाम ऐसे नाम हैं, जिनकी मौत की वजह के पीछे कहीं ना कहीं जमीन थी.

दो साल का रिकार्ड

पिछले दो साल के रिकार्ड की बात करें 120 से अधिक हत्याएं हो चुकी हैं, जिसमें 80 फीसद हत्या की मुख्य वजह जमीन ही पाई गई थीइसी को देखते हुए पुलिस ने भूमाफिया पर शिकंजा की तैयारी की है। 43 भूमाफिया पर गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगीएंटी भूमाफिया सेल की ओर से चिन्हित भूमाफिया की संपत्ति की जांच राजस्व विभाग से कराई जाएगीइसमें अपराध के जरिए अर्जित संपत्तियों पर बुलडोजर चलेगा, जब्तीकरण की कार्रवाई भी होगी.

वरुणा जोन में अधिक विवाद

एडिशनल सीपी कार्यालय में हर दिन तीनों जोन के करीब 30 थाना क्षेत्रों से 60 से लेकर 120 लोग अपनी शिकायत लेकर आते हैं, जिसमें आधे से अधिक शिकायतें जमीन विवाद को लेकर होती हैंसबसे अधिक वरुणा जोन में जमीन को लेकर धोखाधड़ी के केस आ रहे हैंइस जोन में कई थानों का दायरा शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी फैला हैइसमें रोहनियां, शिवपुर, सारनाथ, चोलापुर, चौबेपुर, लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र प्रमुख हैवरुणा जोन में जनवरी से मई के बीच कुल 36, जबकि काशी जोन में 21 और गोमती जोन में 10 मुकदमे दर्ज हुए हैं

सोने के भाव बिक रही जमीन

बनारस का तेजी से विस्तार, तमाम बड़ी कम्पनियों के नए-नए प्रोजेक्ट, पीएम का संसदीय क्षेत्र होने के कारण केंद्र और प्रदेश सरकार की तमाम बड़ी योजनाओं पर काम चल रहा हैसांस्कृतिक और धार्मिक राजधानी, रेल कारखान, छह यूनिवर्सिटी और कैंसर हास्पिटल के कारण मेडिकल हब होने के कारण वाराणसी में जमीन की कीमत आसमान छू रही हैआसपास के जिलों और प्रदेश के लोगों में यहां आकर बसने की होड़ मची हैइसके चलते प्लाटिंग और कालोनियों की संख्या बढ़ रही है

कमाई पर माफिया की नजर

जमीन की कीमत में तेजी से आने से अपराध जगत से जुड़े लोगों की सक्रियता ज्यादा बढ़ रही है। 10 साल से पहले की बात करें तो तमाम जाने-माने बिल्डरों द्वारा वाराणसी में कालोनियां बसाईं जा रही थीप्रोफेशनल होने के कारण बिल्डरों में कोई विवाद नहीं होता थाअकूत कमाई की जानकारी होते ही सफेदपोश, संत व अपराध जगत से जुड़े लोगों ने प्रॉपर्टी का काम शुरू कर दियाप्लाटिंग और कालोनियां भी बसाने लगेइसके चलते तमाम नामी बिल्डरों ने काम समेटा शुरू कर दिया

149 माफिया पर एक्शन

पुलिस गैंगस्टर एक्ट के जरिए भी नकेल कस रही हैगैंगस्टर के 46 मामलों में 149 माफियाओं की कुल 40 करोड़ से अधिक संपत्ति जब्त की गई हैकाशी जोन में 19 करोड़ 28 लाख 30 हजार, वरुणा जोन में 2 करोड़ 33 लाख 9 हजार रुपये की जब्तीकरण हुई है.

भूमि विवाद से जुड़े मामले ज्यादा आते हैंऐसे में भूमाफियाओं पर कार्रवाई की तैयारी हैसंबंधित के आपराधिक कुंडली भी तैयार हो रही हैबहुत जल्द ही कार्रवाई शुरू होगी

मुथा अशोक जैन, सीपी