वाराणसी (ब्यूरो)। जिले की आबादी करीब 40 लाख है और लगभग 50 से अधिक सीएचसी और पीएचसी अस्पताल हैं। इनमें से आधे अस्पताल में डिलीवरी और सर्जरी की जाती है। ऐसे में जब खून की आवश्यकता पड़ती है, तब जिले के सभी शासकीय अस्पताल और कई प्राइवेट संस्थान सिर्फ पंडित दीनदयाल उपाध्याय और कबीरचौरा मंडलीय अस्पताल के भरोसे ही रहता है। हालांकि कुछेक अस्पतालों में स्टोर करने की क्षमता है, लेकिन अस्पताल में आने वाले मरीजों की संख्या को देखते हुए कई बार खून की कमी पड़ जाती है.
डीडीयू और मंडलीय में ब्लड बैंक उपलब्ध
शहर में सिर्फ दो सरकारी अस्पतालों डीडीयू और कबीरचौरा मंडलीय अस्पताल में ब्लड बैंक की सुविधा उपलब्ध है, जहां से अन्य अस्पतालों को भी ब्लड की सप्लाई की जाती है। यहां मरीजों को ब्लड की कमी न हो, इसके लिए समय-समय पर कैंप लगाया जाता है। दीनदयाल हो या मंडलीय अस्पताल में खून देने से पहले मरीज के परिजनों को खून दान करने के लिए प्रेरित भी किया जाता है.
घंटों करना पड़ता है इंतजार
रामनगर स्थित लाल बहादुर शास्त्री जिला अस्पताल समेत जिले में सर्जरी होने वाले अन्य शासकीय अस्पताल में कई बार मरीजों को घंटों इंतजार करना पड़ता है। ब्लड की कमी होने पर मरीजों के परिजन को मंडलीय अस्पताल और डीडीयू में ब्लड लेने के लिए जाना पड़ता है। रामनगर स्थित लाल बहादुर शास्त्री जिला अस्पताल में ब्लड बैंक की सुविधा ही उपलब्ध नहीं है.
जरूरत के हिसाब से मंगाई जाती ब्लड
शहर के चार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में दुर्गाकुंड, भेलूपुर, चौकाघाट और शिवपुर के अस्पतालों में ब्लड युनिट जरूरत के हिसाब से डीडीयू या फिर कबीरचौरा मंडलीय अस्पताल से मंगाई जाती है। इसके अलावा शहर के रामनगर और चोलापुर के अस्पतालों में ब्लड को स्टोर करने का प्रबंध तो है, लेकिन यहां अधिक संख्या में मरीज आते हैं। इस कारण यहां ब्लड जरूरत के समय पूरा किया जाता है.
रामनगर का लाल बहादुर अस्पताल
-170 बेड का अस्पताल
-यहां प्रतिमाह 40 से 45 डिलीवरी होती है
-सर्जरी प्रतिमाह 20 से 25 हो जाती है
-यहां ब्लड को स्टोर करके रखा जाता है
-कम पडऩे की स्थिति में कबीरचौरा मंडलीय अस्पताल से लाते हैं
दीनदयाल में ब्लड बैंक की स्थिति
-प्रतिमाह 300 यूनिट ब्लड प्राप्त होता है
-प्रतिदिन 225 यूनिट ब्लड की खपत
-माह में कम से कम 4 कैंप
-ब्लड लेने वाले से किसी परिजन से डोनेट करवाते हैं
-लगभग 16 से 18 अस्पतालों को देते हैं ब्लड
-डीडीयू में प्रतिमाह 70 से 80 डिलेवरी होती है
-सर्जरी प्रतिमाह 20 से 25
हमारे यहां ब्लड की पर्याप्त सुविधा है। हम समय-समय पर कैंप लगाकर ब्लड डोनेट करने के लिए लोगों को प्रेरित करते रहते हैं। हम अन्य अस्पतालों को भी समय से ब्लड उपलब्ध कराते हैं।
राजेंद्र राय, इंचार्ज, ब्लड बैंक, डीडीयू
हमारे यहां ब्लड बैंक की सुविधा तो नहीं है, लेकिन हमारे ब्लड मरीजों को मुहैया कराने के लिए स्टोर करके रखा जाता है। ब्लड की सुविधा को बढ़ाने के लिए शासन को समय-समय पर पत्र के माध्यम से अवगत कराया जाता है.
डॉ। एके मौर्या, एमएस, एलबीएस अस्पताल