वाराणसी (ब्यूरो)कोरोना काल की दुश्वारियों को देखते हुए योगी सरकार ने संकल्प लिया था कि युवाओं को अब नौकरी के लिए दूसरे शहरों में भटकना नहीं पड़ेगायोग्यता के अनुसार रोजगार देने के लिए कंपनियां उनके शहर में ही आएंगीयोगी सरकार का ये वादा धीरे-धीरे अपने मुकाम तक पहुंचता दिख रहा हैसरकार 23 फरवरी को वाराणसी में बृहद रोजगार मेला का आयोजन करने जा रही है, जिसमें दिव्यांगजनों के लिए भी रोजगार के द्वार खुलेंगेदेश की 40 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियां रोजगार मेले में भाग ले रही हैंबता दें कि योगी सरकार के कार्यकाल में 2017 से लेकर अबतक वाराणसी क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के द्वारा लगाए जा रहे रोजगार मेले में कुल 1224 कंपनियों ने 32321 लोगों को रोजगार दिया है

वाराणसी क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यलय के रोजगार मेला प्रभारी दीप सिंह ने बताया कि वाराणसी में 23 फरवरी को बनारस इंस्टिट्यूट ऑफ टीचर्स एजुकेशन निबाह, बाबतपुर में सरकार की और से एक वृहद् रोजगार मेला लगने जा रहा हैरोजगार मेले में देश की 40 से अधिक नामी कंपनियां शामिल हो रही हैंइसमे 8 से 9 हज़ार अभ्यार्थियों के प्रतिभाग करने की सम्भावना हैइस रोजगार मेले की खास बात ये है की इसमें दिव्यांगजन अभ्यर्थि भी प्रतिभाग कर सकेंगे

रोजगार मेला प्रभारी ने जानकारी दिया कि 18 से 40 उम्र के हाईस्कूल से परास्नातक और प्रोफेशनल डिग्री व डिप्लोमा योग्यता वाले अभ्यर्थी इस रोजगार मेला में शामिल हो सकते हैंइसमें गुडग़ांव, गुजरात, लखीमपुर, लखनऊ व वाराणसी समेत कई क्षेत्रों की कंपनियां भाग ले रही हैंइस दौरान बैंकिंग, सिक्योरिटी, कूरियर, एजुकेशन समेत अन्य सेक्टर में युवाओं को रोजगार मिलने की संभावना है.