वाराणसी (ब्यूरो)। वाराणसी समेत पूरे पूर्वांचल में आठ मार्च को होली मनाई जाएगी, लेकिन घर पहुंचने के लिए एक हफ्ते पहले से ही तैयारी शुरू हो गई है। ट्रेनों में टिकट नहीं मिलने से बड़ी संख्या में लोग परेशान हैं। ऐसी स्थिति में रोडवेज विभाग ने लोगों को घर पहुंचाने के लिए होली पर अतिरिक्त बसें चलाने की घोषणा की है। कैंट रोडवेज डिपो से होली पर 40 अतिरिक्त बसें चलेंगी। कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज, और सोनभद्र रूट पर चल रही बसों के फेरे बढ़ाए जाएंगे। इनका संचालन 3 मार्च से शुरू होगा, जो 12 मार्च तक जारी रहेगा। साथ ही होली के एक दिन पहले जौनपुर, आजमगढ़, विंध्यनगर, गाजीपुर डिपो से उनके आसपास के इलाकों में परिचालित हो रही बसों के भी फेरे बढ़ाए जाएंगे.
हर दिन 50 हजार पैसेंजर्स
कैंट रोडवेज से प्रतिदिन करीब 50 हजार लोग बसों में सफर करते हैं। ऐसे में उनको इसका सीधा फायदा होगा। सात और आठ मार्च को पडऩे वाली होली को लेकर परिवहन निगम ने सभी ड्राइवर व कंडक्टर को अलर्ट कर दिया है। अच्छा काम करने वाले ड्राइवर व कंडक्टर को सम्मानित भी किया गया है। पुरस्कार स्वरूप एक हजार रुपये दिया गया है.
20 क्षेत्रों के लिए अतिरिक्त बसें
परिवहन निगम द्वारा सभी 20 क्षेत्रों के लिए अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की गयी है। लखनऊ में 60, प्रयागराज क्षेत्र में 140, कानपुर में 60, इटावा में 200, मुरादाबाद में 150, बरेली में 50, गाजियाबाद में 250, देवीपाटन में 40, आजमगढ़ में 50, मेरठ में 140, अयोध्या में 60, वाराणसी में 40, गोरखपुर में 300, अलीगढ़ में 65, नोएडा में 150, झांसी में 40, आगरा में 100, हरदोई में 60, चित्रकूट में 60 और सहारनपुर में 50 अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की गई है।
एयरपोर्ट से कैंट स्टेशन
वाराणसी एयरपोर्ट से होली से पहले ई-बसों का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा। इसको लेकर परिवहन निगम अब एयरपोर्ट अथॉरिटी को तय शुल्क देने के लिए भी तैयार हो गया है। फिलहाल एयरपोर्ट से 15 ई-बसों का परिचालन किया जाएगा। एयरपोर्ट से कैंट स्टेशन तक हर आधे घंटे पर ई-बसें परिचालित की जाएंगी। एयरपोर्ट पर आधे घंटे तक बस खड़ी करने के बदले परिवहन निगम द्वारा एयरपोर्ट प्रबंधन को 30 रुपए देने पड़ेंगे। 30 मिनट के बाद 120 मिनट तक ई-बस खड़ी करने पर 70 रुपए देने होंगे.
होली से तीन दिन पहले कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज और सोनभद्र रूट पर चल रही बसों के फेरे बढ़ाए जाएंगे। यात्रियों की डिमांड व जरूरत को देखते हुए दिल्ली तक रोडवेज अपनी सेवा देने के लिए तैयार है। फिलहाल होली पर 40 अतिरिक्त बसें चलेंगी। यह सेवा 3 से 12 मार्च तक रहेगी।
गौरव वर्मा, क्षेत्रीय प्रबंधक
होली स्पेशल एक और जोड़ी ट्रेन बढ़ी
होली पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने एक और जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। रेलवे के मुताबिक ट्रेन नंबर 05193 छपरा-पनवेल एक्सप्रेस चलाई जाएगी। यह ट्रेन तीन फेरे चलेगी। दो, नौ और 16 मार्च को छपरा स्टेशन से सुबह 3.20 बजे ट्रेन रवाना होगी। यह ट्रेन बलिया, गाजीपुर सिटी होकर 7.50 बजे वाराणसी कैंट स्टेशन पहुंचेगी। फिर यहां से रवाना होकर 8.05 बजे मंडुवाडीह स्टेशन पहुंच जाएगी। यहां से प्रयागराज स्टेशन पहुंचेगी। प्रयागराज से भुसावल, नासिक होते हुए पनवेल तक ट्रेन जाएगी। ऐसे ही 3,10 और 17 मार्च को ट्रेन नंबर 05194 पनवेल से छपरा तक जाएगी। तीसरे दिन यह ट्रेन सुबह 4 बजे मंडुवाडीह स्टेशन पहुंचेगा। वाराणसी कैंट स्टेशन सुबह 4:25 बजे ट्रेन पहुंचेगी.