वाराणसी (ब्यूरो)। फरवरी के महीने में अभी से शहर का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के पार हो गया है। ऐसे में बिजली विभाग ने मध्य फरवरी से ही अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए विभाग के अधिकारियों ने हाई लेवल के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मीटिंग करके बिजली सप्लाई के लूज पोल को पहचानने का काम कर रहे हैं। जिसमें ट्रांसफार्मर से लेकर सप्लाई को डिस्टर्ब करने वाले अन्य कारणों की भी पहचान की जा रही है। इसके साथ ही 15 मार्च के पहले उसे ठीक कराने का दावा किया जा रहा है.
280 टांसफार्मर को किया जायेगा मेंटेन
गर्मी की आहट से पहले सतर्क हुआ बिजली महकमा शहर के खराब ट्रांसफार्मरों की पहचान करना शुरू कर दिया है। इसी बीच बिजली विभाग ने अभी तीनों सर्किलों के सर्वे कराने के बाद 280 डैमेज ट्रांसफार्मर की पहचान की है। इनको सही कराने के लिए विभाग के अधिकारियों की तरफ से पत्राचार करना शुरू कर दिया गया है, जिससे समय से पहले इनको ठीक करा लिया जाये.
सप्लाई को बेहतर करना प्राथमिकता
बिजली विभाग के अधिकारियों की तरफ से सप्लाई चेन को बेहतर बनाने के लिए हर लूज पोल की शिनाख्त की जा रही है, जिससे विभाग के समक्ष जो भी फाल्ट दिखाई दे रहे हैं उनकी सबसे पहले लिस्टिंग की जा रही है। इसके बाद उन्हें ठीक कराने के लिए प्रयास शुरू कर दिया गया है। इसी बीच विभाग का दावा है कि गर्मी की सुगबुगाहट से पहले 15 मार्च के आसपास तक सप्लाई नेटवर्क को पूरी तरीके से ठीक कर लिया जायेगा.
पब्लिक को कराना है फील गुड
विभाग का दावा है कि गर्मी के दिनों में बिजली की बाधकता और कटौती के कारण आम जनमानस को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है, जिससे लोगों को इन दिनों भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इन्हीं समस्याओं से निजात दिलाने के लिए विभाग के अधिकारियों की तरफ से अभी से वर्क करना शुरू कर दिया गया है। वहीं विभागीय अधिकारियों का दावा है कि उनका प्रयास है कि उनके कस्टमर को गर्मी के दिनों में किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े.
वर्कशाप को मिली ठीक करने की जिम्मेदारी
विभाग के उच्च पदस्थ अधिकारियों की तरफ से गर्मी के दिनों में लोगों को सहूलियत प्रदान करने के लिए इन ट्रांसफार्मरों की लिस्ट बकायदा लोकेशन वाइज प्रोवाइड करा दी गई है। इसमें कहा गया है कि ससमय इन ट्रांसफार्मरों को ठीक कराने के साथ ही बकायदा उसी लोकेशन पर दोबारा से ट्रांसफार्मर को फिट करा दिया जाये। इसके बाद फिर टेस्टिंग विभाग के जेई और एक्सईएन के माध्यम से उनकी टेस्टिंग करा के अप्रूवल पास करा ले। जिससे यह प्रमाणित हो जाये कि इनमें किसी भी प्रकार की अब परेशानी नहीं रह गई है.
गर्मी की आहट से पहले सप्लाई को बेहतर बनाने के लिए सभी लूज नेटवर्क पर कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही चिन्हित किए गए सभी ट्रांसफार्मरों को समय से ठीक करने के लिए वर्कशाप डिवीजन को निर्देशित कर दिया गया है.
अनूप सक्सेना, अधीक्षण अभियंता, सर्किल प्रथम