वाराणसी (ब्यूरो)विकास प्राधिकरण की सीमा के अंदर अवैध निर्माण थम नहीं रहा हैजेई व जोनल अधिकारियों की मिलीभगत से वाराणसी में अवैध निर्माण की बाढ़ आ गई हैप्रदेश के सभी प्राधिकरण वाले शहरों में लगातार इसकी शिकायत मिल रही हैइसी को देखते हुए प्रदेश की योगी सरकार अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ और सख्त होने जा रही हैसीएम के आदेश पर आवास विभाग ने 15 शहरों में हुए बड़े अवैध निर्माणों की सूची तैयार कराई है, जिसमें चौकाने वाली जानकारी सामने आई हैवाराणसी में 24758 अवैध निर्माण पाए गए हैं, जो यूपी में दूसरे नंबर पर है। 30715 अवैध निर्माण के साथ प्रयागराज पहले और तीसरे पायदान पर गोरखपुर है

नगवां में सर्वाधिक अवैध

प्राधिकरण के जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के चलते प्रदेश के शहरी इलाकों में अवैध निर्माण सबसे बड़ी समस्या हैविकास प्राधिकरण के अभियंताओं की मिलीभगत से लंबे समय से अवैध निर्माण का सिलसिला चल रहा है, जिसमें आम पब्लिक के साथ बड़ी संख्या में बिल्डर भी शामिल हैपिछले साल तत्कालीन वीसी ईशा दुहन ने तीन वार्डों में औचक निरीक्षण किया थाइस दौरान उन्हें नगवां वार्ड के अखरी, चुनार रोड, अवलेशपुर, चितईपुर में सर्वाधिक 100 से अधिक अवैध निर्माण मिले थेवार्ड के जेई की कार्यशैली से वह काफी नाराज भी हुई थीअवैध निर्माण के लिए कई जेई को कारण बताओ नोटिस जारी करके उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया थाइसके साथ ही सुपरवाइजर समेत वार्ड में लगे सभी चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को वार्ड से हटाकर कार्यालय से अटैच कर दिया है.

जाम की होती समस्या

शहर में आए दिन जाम की समस्या हो रही हैइसमें सबसे ज्यादा समस्या मुख्य मार्गों को लेकर आ रही हैमानक की अनदेखी कर बिल्डर आवासीय व व्यवसायिक कांप्लेक्स धड़ाधड़ खड़ा कर रहे हैंइसमें पार्किंग के लिए स्थान भी नहीं छोड़े जा रहे हैंइसके चलते शहरों में जमा की समस्या खड़ी हो गई हैइसी मद्देनजर पिछले दिनों आवास विभाग ने प्रदेश के सभी विकास प्राधिकरणों से अवैध निर्माण की सूची मांगी थीइसमें पूछा गया था कि कितनों को शुल्क लेकर वैध किया गया और कितनों को गिराया गयाइसके आधार पर यह जानकारी मिली हैइसके लिए जिम्मेदारों की लापरवाही सामने आई है.

छुट्टी के दिनों में ज्यादा

सर्वे में पता चला कि अवैध निर्माण अधिकतर छुट्टी के दिनों में होता हैखासकर होली, दीपावली, दशहरा समेत बड़े त्योहार जब तीन से चार दिन की छुट्टी होती है तो अधिकतर जगहों पर तेजी से अवैध निर्माण कराया जाता हैखासकर छह की ढलइया छुट्टी के दौरान की कराई जाती हैइसके लिए पहले से प्लान तैयार किया जाता है

प्राथमिकता पर करें निस्तारित

प्रमुख सचिव आवास नितिन रमेश गोकर्ण ने सभी विकास प्राधिकरणों को निर्देश दिया है कि अवैध निर्माणों को प्राथमिकता पर निस्तारित कराया जाएबहुमंजिला भवनों जिनमें भवन निर्माण व विकास उपविधि के अनुसार स्ट्रक्चर व सेफ्टी के लिए प्रमाण पत्र प्राप्त कर लिए गए हैं, उनका परीक्षण कराया जाए

टॉप-10 शहरों की सूची

30715 प्रयागराज

24758 वाराणसी

23389 गोरखपुर

15219 लखनऊ

13002 मेरठ

12392 कानपुर

11748 मुरादाबाद

10326 आगरा

9822 गाजियाबाद

7317 मुजफ्फनगर

अवैध निर्माण पर प्राधिकरण की टीम की ओर से निगरानी रखी जा रही हैलगातार एक्शन भी हो रहा हैशासन के निर्देशानुसार इसका निस्तारण भी कराया जाएगाअधिक से अधिक नक्शा पास कराने पर भी जोर हैइसके लिए तमाम प्रयास भी जारी है.

अभिषेक गोयल, वीसी