वाराणसी (ब्यूरो)। काशी के लोगों का सपना साकार होने का समय आ गया है। महत्वाकांक्षी परियोजना रोपवे के निर्माण शुरू होने की घड़ी आ गई है। पीएम नरेंद्र मोदी 24 मार्च को बनारस की जनता को देश का पहला अर्बन ट्रांसपोर्ट रोपवे परियोजना की सौगात देने के लिए आ रहे हैं। अब सड़क, गंगा, पटरी के बाद अब आसमान से लोग काशी की छटा को देख सकेंगे। इसके अलावा कैंट से गोदौलिया का सफर मात्र 16 मिनट में तय हो जाएगा। अभी यह सफर तय करने में 45 मिनट का समय लगता है। करीब 650 करोड़ रुपये यह परियोजना पूरी होगी। पहले चरण में कैंट रेलवे स्टेशन, विद्यापीठ स्टेशन रथयात्रा, गिरजाघर और गोदौलिया स्टेशन को जोड़ा जाएगा.
एक दिवसीय होगा दौरा
पीएम नरेंद्र मोदी 24 मार्च को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर आएंगे। प्रधानमंत्री का ये दौरा एक दिवसीय होगा। अपने एक दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी काशी को 25 योजनाओं की सौगात देंगे। इसमें 200 करोड़ की 20 योजनाओं का लोकार्पण करेंगे। साथ ही रोपवे समेत कुल पांच परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। संसदीय क्षेत्र में 1,450 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास योजनाओं की सौगात देंगे.
स्विटजरलैंड की कंपनी का दफ्तर खुला
कैंट से गोदौलिया तक प्रस्तावित अर्बन ट्रांसपोर्ट रोपवे परियोजना का मॉडल बन कर तैयार है। अब इसे जमीन पर उतरने की तैयारी है। 24 मार्च को पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों से रोपवे की नींव रखी जाएगी। इसके बाद स्विटजरलैंड और भारत की कंपनी मिलकर इसका निर्माण करेंगे। स्विटजरलैंड की कंपनी ने बनारस में अपना आफिस खोल लिया है। कंपनी इंजीनियर भी आ गए हैं, जिन्होंने काम शुरू कर दिया है.
एक हफ्ते में यूटिलिटी शिफ्ंिटग का काम
अर्बन ट्रांसपोर्ट रोपवे परियोजना की लागत 555 करोड़ है, लेकिन यूटिलिटी शिफ्ंिटग का कार्य भी हो रहा है। इसलिए इसकी पूरी लागत करीब 650 करोड़ रुपये है। एक हफ्ते के अंदर यूटिलिटी शिफ्ंिटग में आने वाले कार्य सीवर, पेयजल की पाइप लाइन, बिजली पोल हट जाएंगे। इसके अलावा करीब 30 पीलर खड़े होंगे, इसके लिए भी जमीन अधिग्रहण का कार्य कर लिया गया है।
एक घंटे में नौ हजार लोग करेंगे यात्रा
एक घंटे के भीतर दोनों दिशाओं से नौ हजार लोग रोपवे की यात्रा कर सकेंगे। कैंट से गोदौलिया तक की दूरी 3.75 किलोमीटर है। इस दूरी को तय करने में 16 मिनट का समय लगेगा। इसके लिए 218 केबल कार लगाने की तैयारी रही है। डेढ़ से दो मिनट के भीतर लोगों को केबल कार मिलेंगे। रोपवे के निर्माण से शहर को जाम की समस्या से निजात मिलेगी। अभी बाहर से आने वाले पर्यटकों और लोगों को जाम से जूझना पड़ता है। जगह-जगह सवारी बदलनी पड़ती है।
24 मार्च को पीएम का दौरा प्रस्तावित है। जिस रोपवे परियोजना की काशी की जनता को बेसब्री से इंतजार है, उसका नींव पीएम खुद रखेंगे। 1450 करोड़ की कुल 25 परियोजनाओं की सौगात देंगे, जिसमें पांच का शिलान्यास और 20 का लोकार्पण करेंगे.
कौशल राज शर्मा, कमिश्नर