वाराणसी (ब्यूरो)देश-दुनिया की लगातार पसंद बन रही काशी में अभी तक स्मूद ट्रैफिक का इंतजाम नहीं पा रहा हैलगातार कोशिशें जारी हैंविश्वनाथ धाम बनने के साथ ही यहां नेशनल और इंटरनेशनल स्तर के इवेंट लगातार हो रहे हैंगाडिय़ों की आवाजाही से चारों तरफ जाम का झाम रोज देखने को मिलता हैइसी को देखते हुए वाराणसी की प्रमुख सड़कों को फोर लेन कराया जाएगाइस कार्य में पीडब्ल्यूडी के अलावा नगर निगम भी जुटा हैदो नए फ्लाईओवर भी बनाए जाने की योजना पर काम चल रहा है.

इन सड़कों एवं चौराहों का बदलेगा हुलिया

शहर में रथयात्रा-महमूरगंज मार्ग, मंडुवाडीह-मुढ़ैला मार्ग, रिंगरोड-कस्तूरबा गांधी विद्यालय-सारनाथ, पहडिय़ा-बलुआ, बौलिया तिराहा-मोहनसराय के बीच मुख्य मार्ग, सुंदरपुर-रवींद्रपुरी-दुर्गकुंड, मिंट हाउस से लेकर कक्कड़ पेट्रोल पंप तक, ताज होटल से नदेसर तक सड़क चौड़ी होगीमरी माई तिराहे और उसके पास स्थित मंदिर की परिस्थापना की जाएगीचौकाघाट से नमो घाट तक, बीएचयू से रविदास घाट मार्ग तक, मकबूल आलम रोड, संत अतुलानंद से भोजूबीर तिराहा, भोजूबीर तिराहे से बड़ा लालपुर मार्ग को चौड़ा किया जाएगा

बन रहे हैं प्रस्ताव

इसके साथ ही वरुणा पुल से नदेसर, नदेसर से अंधरा पुल, अंधरा पुल से लहुराबीर, लहुराबीर से मैदागिन, पुलिस लाइन से आशापुर, लहुराबीर से चेतगंज, चेतगंज से गिरजाघर, तेलियाबाग से सिगरा, सिगरा से महमूरगंज, रथयात्रा से मंडुवाडीह, रथयात्राा से बीएचयू मार्ग, मंडुवाडीह से बीएचयू मार्ग तक सड़क चौड़ी की जाएगीभेलूपुर-गुरुधाम-जल निगम मार्ग, पंचक्रोशी मार्ग, संपूर्णानंद विश्वविद्यालय-मलदहिया-लोहामंडी मार्ग, रथयात्रा-कमच्छा फोरलेन मार्ग, रथयात्रा महमूरगंज मार्ग, अंधरापुल-मरिमाई-कमच्छामार्ग आदि सड़कों के चौड़ीकरण, फ्लाईओवर की संभावनाओं के प्रस्ताव पर सबसे पहले सीवर पाइपलाइन तंत्र के आधार पर सर्वे करने को कहा गया हैइस दिशा में नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जानी चाहिए

दो नये फ्लाईओवर की प्लानिंग

फुलवरिया रोड से सराय मोहना तक वरुणा नदी से साथ साथ नए फ्लाई ओवरों के प्रस्ताव भी तैयार किया गया हैसेतु निर्माण निगम को असि नदी-सुन्दरपुर मार्ग और वरुणा नदी के साथ प्रस्तावित दो-लेन फ्लाइओवर की विस्तृत कार्ययोजना और प्रस्ताव बनाने का निर्देश अधिकारियों को दियाकहा गया है कि ट्रैफिक सुगमता, यातायात प्रबंधन, सुविधाओं के विकास आधारित नई सड़कें, फ्लाईओवर, अंडरपास आदि के निर्माण के लिए संभावनाएं देखी जाएं और प्रस्ताव तैयार हों

शहरी क्षेत्र की प्रमुख सड़कों का चौड़ीकरण कराया जाएगाइसके अलावा फ्लाई ओवर भी बनाए जाएंगेइससे जहां लोगों का आवागमन सुलभ होगा, वहीं जाम से भी निजात मिलेगीसमय-समय पर नई सड़कों और पुलों के प्रस्ताव पर समीक्षा की जा रही है.

-कौशल राज शर्मा, कमिश्नर