वाराणसी (ब्यूरो)। बदायूं के उसावां थाना क्षेत्र में स्कूल बस और वैन की आमने-सामने से भिड़ंत में वैन चालक और चार बच्चों की मौत हो गई और 20 बच्चे घायल हो गए। इस हादसे ने एक बार फिर अभिभावकों को झकझोर किया है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि दोनों अनफिट वाहन हैं। ऐसे वाहनों की संख्या बनारस में भी बहुत है। हालांकि संभागीय परिवहन विभाग की ओर से अनफिट वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया जाता है। बावजूद अनफिट वाहनों की संख्या कम नहीं, बल्कि लगातार बढ़ती जा रही है। एक सर्वे के अनुसार वाराणसी में अनफिट वाहनों की वजह से 21 फीसदी सड़क दुर्घटनाएं होती हैं.
एक नजर में
80 हजार बच्चे ढाई हजार बसों में स्कूल आते-जाते हैं
1.20 लाख बच्चे वैन, ऑटो, टेम्पो व ई-रिक्शा यूज करते हैं
-2400 स्कूली बस और वैन आरटीओ में पंजीकृत हैं
22 सौ स्कूली वाहन जांच में फिट मिले
2 हजार से अधिक अनाधिकृत अनफिट वाहन दौड़ रहे हैं
100 से अधिक स्कूलों को नोटिस भेज गई है
प्रतिमाह 30 से 50 वाहनों का पंजीकरण निरस्त कर उनसे जोखिम का प्रमाण पत्र जमा कराया जाता है। उम्र पूरी होने के बाद भी चलने वाले वाहन सीज किए जा रहे हैं.
सर्वेश चतुर्वेदी, एआरटीओ प्रशासन