वाराणसी (ब्यूरो)केंद्र सरकार के गंगा उस पार रेती में बनने वाली टेंट सिटी के लिए सभी संस्थाओं ने कमर कस ली हैएक तरफ गंगा से पानी उतरने का इंतजार किया जा रहा हैजैसे ही पानी उतरता है, वैसे ही टेंट सिटी बसाने का काम जोर-शोर से शुरू किया जायेगाटेंट सिटी बसाने के लिए उत्तरदायी संस्थाओ ने बजट का अनुमान और प्रपोजल भी शासन को भेजना शुरू कर दिया हैताकि शासन से अनुमोदन मिलने के बाद काम को अमली जामा पहनाया जा सके

रामनगर प्लांट में जाएगा कचरा

टेंट सिटी में बसने वाले 2500 फ्लैट से निकलने वाले कचरे को जल निगम टेंट सिटी के पास ही एक स्टोर प्वाइंट बनाकर डम्प करेगाइसके बाद कचरा को पाइपालइन के माध्यम से रामनगर की एसटीपी प्लांट में पहुंचाया जाएगा.

बोरिंग से निकलेगा पेयजल

जल कल सचिव सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि पानी की व्यवस्था शुद्ध और साफ तरीके से की जायेगीइसके लिए जलकल और जलनिगम के सहयोग से 30 हार्सपावर की चार बोरिंग कराई जाएगीइन्ही बोरिंग के माध्यम से साफ पानी की सप्लाई होगी

तैयार है प्रपोजल

टेंट सिटी के लिए पेयजल और सीवर का काम जल निगम और जलकल करेंगेइन दोनो संस्थाओं ने रोडमैप तैयार करते हुए प्लानिंग कर ली हैइन कामों में खर्च होने वाले 2 करोड़ 65 लाख रुपये का बजट शासन को भेजा गया है.

टेंट सिटी के लिए स्वच्छ और शुद्ध पेयजल के लिए बोरिंग करवाई जायेगीबोरिंग के माध्यम से सभी लोगो को पानी अवलेबल करवाया जायेगा.

सिद्धार्थ कुमार, सचिव, जलकल

टेंट सिटी से निकलने वाले सीवर के कचरे को रामनगर की एसटीपी में डम्प किया जायेगाइसी के साथ ही गंगा के किनारे अनुकूल इको सिस्टम प्रणाली को बेहतर बनाने का पूरा ख्याल रखा जायेगा.

एसके रंजन, अधिशासी अभिंयता, जल निगम