- महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में प्रवेश परीक्षा 26 अगस्त को होगी
4
पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षाएं 26 को तीन पालियों में
825
सीटों के लिए 6,525 अभ्यर्थी परीक्षा में होंगे शामिल
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के 14 पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षाएं 26 अगस्त को तीन पालियों में होंगी। तीसरे चरण की प्रवेश परीक्षाओं का प्रवेश पत्र विश्वविद्यालय प्रशासन ने मंगलवार को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया। सर्वाधिक मारामारी एलएलबी में दाखिले को लेकर है, जिसमें 60 सीटों के लिए 2,422 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इस प्रकार एलएलबी की एक सीट के लिए 40 से अधिक दावेदार हैं।
शाम चार बजे तक एग्जाम
कुलसचिव डॉ। सुनीता पांडेय के मुताबिक 26 अगस्त को 14 पाठ्यक्रमों की 825 सीटों के लिए 6,525 अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा में शामिल होंगे। एलएलएम, बीए-एलएलबी, एमएड, एमए/एमएससी (मैथ, भूगोल), डिप्लोमा इन वोकल म्यूजिक, एमए (राजनीति विज्ञान), एमएससी (वनस्पति) पीजीडीसीए की प्रवेश परीक्षाएं प्रथम पाली में सुबह नौ से दस बजे तक 15 केंद्रों पर होंगी, जबकि द्वितीय पाली में दोपहर 10 बजे से एक बजे तक सिर्फ एलएलबी की प्रवेश परीक्षा विद्यापीठ मुख्य परिसर में होगी। वहीं बीपीएड, एमए (समाजशास्त्र), एमएड, एमए (पत्रकारिता एंड मासकाम) की प्रवेश परीक्षाएं तीसरी पाली में दोपहर तीन बजे से शाम चार बजे तक छह केंद्रों पर होंगी।
कोट
प्रवेश परीक्षाएं 18 अगस्त को प्रस्तावित थीं, लेकिन पीजीटी की परीक्षा के कारण अब 26 अगस्त को कराई जा रही हैं।
डॉ। सुनीता पांडेय, कुलसचिव