वाराणसी (ब्यूरो)। ओमनीजेल एंड कैटजी प्रेजेंट्स दैनिक जागरण आईनेक्स्ट बाइकथॉन सीजन-15 के रजिस्ट्रेशन के लिए लाइन लग रही है। रजिस्ट्रेशन काउंटर और स्कूलों में लगातार मौका मिल रहा है। यदि आपने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो करा लें, क्योंकि डेट अब नजदीक है। 17 सितंबर (संडे) को यह खास इवेंट आपके शहर में होने जा रहा है।
क्यों खास है बाइकथॉन
बाइकथॉन साल-दर-साल अपने शहर बनारस का खास इवेंट बन चुका है। इसमें फिटनेस और फन कॉन्सेप्ट के साथ एंटरटेनमेंट का भी पूरा ख्याल रखा जाता है। इस साल नगर निगम स्वच्छता अभियान के संदेश के साथ हमारा भागीदार बना है। बाइकथॉन साइकिल रैली 17 सितंबर (संडे) को सुबह 7 बजे शहीद उद्यान नगर निगम सिगरा से स्टार्ट होगी, जो करीब आठ किलोमीटर चलेगी। इसके फौरन बाद धमाकेदार प्रोग्राम होंगे। यह आयोजन भी शहीद उद्यान सिगरा में होगा। वहां शानदार मंच सजाया जाएगा। इसमें शहर के नामचीन कलाकार डांस, सिंगिंग और मिमिक्री करके मनोरंजन करेंगे।
लकी ड्रॉ में इनामों की बारिश
बाइकथॉन के दौरान लकी ड्रॉ का भी आयोजन किया जाएगा। इसमें इनामों की बारिश होगी। लकी ड्रॉ कूपन आपको फार्म के साथ ही मिलेगा। कूपन में आपको आपना नाम और मोबाइल नंबर अनिवार्य रूप से भरना है। रजिस्ट्रेशन फॉर्म संभाल कर रखें और इसे अपने साथ लेकर आएं। प्राइज के रूप में साइकिल समेत कई बड़े इनाम के आप हकदार हो सकते हैं.
किट और रिफ्र शमेंट भी
बाइकथॉन रजिस्ट्रेशन में आपको किट और रिफ्र शमेंट कूपन भी मिलेगा, जिससे आप वेन्यू पर किट प्राप्त कर सकते हैं। किट में आपको शानदार टी-शर्ट और कैप मिलेगी। इसको पहनकर आपको साइकिल रैली में शामिल होना है। इसके अलावा आप रिफ्र शमेंट कूपन देकर जल-पान प्राप्त कर सकते हैं। इवेंट वेन्यू पर पानी, स्वास्थ्य, सुरक्षा आदि का पूरा इंतजाम किया जाएगा.