वाराणसी (ब्यूरो)पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा से पहले पूर्वांचल में साल्वर गैंग का राजफाश करते हुए 11 आरोपितों को अरेस्ट किया गया हैगाजीपुर पुलिस ने आठ और एसटीएफ वाराणसी ने दो आरोपितों को पकड़ा हैबलिया में एक बिचौलिये को अरेस्ट करने के साथ तीन आरोपितों को हिरासत में लिया गया हैमऊ में नकल कराने वाले गैंग के पांच आरोपितों को पुलिस ने अरेस्ट किया है

गाजीपुर में अरेस्ट

गाजीपुर में गिरफ्तार आरोपितों के पास से 29 प्रवेश पत्र, 17 शैक्षिक प्रमाणपत्र, छह लाख रुपए नकद, 21 लाख का चेक, तीन बाइक, 14 मोबाइल, एक कार, एक वाईफाई राउटर व एक प्रिंटर बरामद किया गया हैआरोपितों की पहचान शहर कोतवाली के खिदिराबाद निवासी पिंटू यादव उर्फ गोपेश यादव, नोनहरा के खुर्दपुर निवासी सोनू यादव, रसूलपुर कंथवारा निवासी रामकरन यादव, शहबाजकुली के रमाकांत यादव, जंगीपुर के पीथापुर के कपिलदेव सिंह यादव, अंधऊ के अभिमन्यु यादव, जंगीपुर के वार्ड नंबर चार निवासी इंद्रजीत यादव और नगवा का अमित यादव के रूप में हुई हैएसपी गाजीपुर ओमवीर सिंह ने बताया, सभी आरोपित पेपर आउट कराकर नकल कराने वाले गिरोह के सक्रिय सदस्य हैंवाराणसी के डीएलडब्ल्यू के किशन मिश्र व सुनील मिश्र गिरोह के सरगना हैं

वाराणसी में हुए अरेस्ट

एसटीएफ ने उप्र पुलिस में आरक्षी पद भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा के नाम पर कतिपय अभ्यर्थियों के साथ धोखाधड़ी कर ठगी करने वाले गैंग के प्रिन्स कुशवाहा निवासी चंदौली व विजय कुमार निवासी मिर्जापुर को गिरफ्तार किया हैएसटीएफ के अनुसार सूचना मिली थी कि गैंग का सरगना वंशराज सिंह कुशवाहा अपने दो साथियों के साथ सारनाथ रिंगरोड बाईपास सिंहपुर के पास मौजूद हैटीम मौके पर पहुंचीटीम ने गैंग के दो लोगों को दबोच लिया, लेकिन सरगना वंशराज सिंह कुशवाहा फरार हो गया

मऊ में हुए अरेस्ट

सिपाही भर्ती परीक्षा से पूर्व शुक्रवार को संगीत पैलेस की गली से सॉल्वर गैंग के पांच सदस्यों को अरेस्ट किया गयाइनमें सरायलखंसी के बगली पिजड़ा निवासी अमित सिंह, गाजीपुर के मरदह थाना के गाईं निवासी शत्रुघन यादव, हलधरपुर के पिंडोरी निवासी सोनू उर्फ सिद्धार्थ कुमार, घोसी के दादनपुर अहिरौली निवासी सुनील राजभर व चिरैयाकोट के असलपुर के राम करन शामिल हैं.

ऐसे काम करता गैंग

गैंग का सरगना वंशराज सिंह कुशवाहा ने परीक्षा पास कराने के नाम पर प्रति अभ्यर्थी 10-10 लाख रुपए तय किया थाकई अभ्यर्थियों ने एडवांस के तौर पर 50-50 हजार रुपए, मूल शैक्षणिक प्रमाणपत्र, प्रवेशपत्र, हस्ताक्षरयुक्त सादा बैंक चेक एवं सादा स्टाम्प पेपर पूर्व में ले लिया गया थाबक्सर से कुछ सॉल्वरों को सारनाथ बुलाया गया थायह भी बताया कि 2023 में पोस्ट आफिस विभाग में ग्रामीण डाक सेवा में मेरिट के आधार पर पोस्टमैन की भर्ती निकली थी, जिसमें इस गैंग ने कुछ अभ्यर्थियों से 50-50 हजार रुपए लेकर ठगी की थी.