वाराणसी (ब्यूरो)आईआईटी बीएचयू में 1559 सीटें लॉक कर दी गई हैंइन छात्र-छात्राओं ने फीस जमा कर दी हैइस बार कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में दाखिले का क्रेज ज्यादा देखा जा रहा हैफीस जमा करने वाले छात्रों की सीटें लॉक कर दी गई हैंअब जरूरी दस्तावेजों का सत्यापन होगा, फिर दाखिले की अंतिम औपचारिकता पूरी की जाएगीयहां एडमिशन लेने वाले सभी स्टूडेंट्स को सात अगस्त को संस्थान में रिपोर्टिंग करनी होगी, क्योंकि आठ अगस्त से क्लासेस शुरू हो जाएंगीरिपोर्टिंग के लिए तय किए गए डेट पर सभी छात्र-छात्राओं की उपस्थिति अनिवार्य की गई है.

1589 पर होना है एडमिशन

बता दें कि आईआईटी बीएचयू में कुल 1589 सीटों पर एडमिशन होना हैइसमें 1163 बीटेक, इंटीग्रेटेड डुअल डिग्री में 400 और आर्किटेक्चर प्लानिंग एंड डिजाइन में 26 सीटें हैंइन सभी सीटों में से अब तक सीट आवंटन के दूसरे और तीसरे चरण की काउंसिलिंग तक में आईआईटी बीएचयू में 1569 सीटों पर छात्रों ने फीस जमा की हैअब यहां सिर्फ 20 सीटें बची हैंअब ये सभी सीटें चौथे और पांचवे चरण में भरी जाएंगीफिर भी अगर किसी ने इसी लॉक नहीं कराया तो यह सीट खाली भी रह सकती हैक्योंकि पिछले साल इसी तरह से करीब 50 सीटें खाली रह गई थीकुछ ऐसे स्टूडेंट्स भी होते है, जो लास्ट मोमेंट पर एडमिशन कैंसिल करा देते है

तीन दिन का होगा ओरिएंटेशन प्रोग्राम

मैकेनिकल विभाग के प्रोएपी हर्षा की देखरेख में स्टूडेंट्स की काउंसिलिंग हो रही हैउन्होंने बताया कि छात्रों को संस्थान में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगाइसके लिए 29 जुलाई से वेबसाइट खोली जाएगीसात अगस्त तक सभी का रजिस्ट्रेशन होगाइसके बाद साइट बंद कर दी जाएगीआईआईटी बीएचयू में नए सेमेस्टर के छात्रों के लिए तीन दिन का ओरिएंटेशन प्रोग्राम रखा गया हैजो सात अगस्त से 9 अगस्त तक चलेगाइसमें नए सत्र में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं को कैंपस में होने वाली अलग-अलग एक्टिविटी की जानकारी से अवगत कराया जाएगाइसके साथ ही एक परिचय सत्र का आयोजन किया जाएगाइसमें छात्र अपना परिचय देने के साथ एक-दूसरे को जान सकेंगे

1800 से ज्यादा के दस्तावेजों का सत्यापन

आईआईटी बीएचयू में एडमिशन के लिए छह चरणों की काउंसिलिंग से यहां की 1589 सीटें भरी जानी हैंइन सीटों को भरने के लिए आईआईटी प्रशासन ने अब तक 1800 से ज्यादा छात्रों के दस्तावेजों के सत्यापन कराए हैंइसमें सीटें आवंटित होने के बाद फीस जमा करा सीटें लॉक कराई जा रही हैंप्रोएपी हर्षा ने बताया कि छात्रों की पहली पसंद कंप्यूटर साइंस हैइसके बाद इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स में रुचि दिखा रहे हैंमेकेनिकल, बायोटेक्नोलॉजी, फिजिक्स में छात्रों का इंट्रेस्ट कम दिख रहा हैजेईई एडवांस्ड में विषयवार कट ऑफ अंक के अनुसार छात्रों को अलग-अलग विषयों की सीट आवंटित की जा रही है

अभी तक 1569 सीट को लॉक किया गया हैरैंकिंग के अनुसार सीटें आवंटित की जा रही हैैंचौथे व पांचवें चरण की काउंसिलिंग में रिक्त सीटें भर सकती हैंसात अगस्त से क्लासेज शुरू हो जाएंगे.

प्रोएपी हर्षा, चेयरमैन-जेईई, मैकेनिकल विभाग-बीएचयू