वाराणसी (ब्यूरो)शहर के उद्योगों का यह हाल है कि 20 साल पुराने बिजली के तारों से 150 इकाइयां चल रही हैंदो घंटे तक मशीनें चलती नहीं की बीच में ट्रिपिंग की समस्या आ जाती हैयह प्रॉब्लम पिछले एक साल ये उद्यमी झेल रहे हैंअब उन्होंने आवाज उठाना शुरू कर दिया हैज्वाइंट कमिश्नर उद्योग से लेकर उद्योग बंधु की बैठक में कई बार पत्रक दे चुके हैं, लेकिन तार को नहीं बदला गया.

सुबह से ही दिक्कत

चांदपुर इंडस्ट्रियल एरिया में 150 फैक्ट्रियां हैइन फैक्ट्रियों में साड़ी, कालीन ब्लैक फिल्म, पंखा, कृषि यंत्र, बेकरी, कारुगेटेड बाक्स, प्रिटिंग, झोला समेत कई सामान का प्रोडक्शन होता हैसुबह 9 बजे फैक्ट्री स्टार्ट होती है की नहीं ट्रिपिंग की समस्या शुरू हो जाती हैइस समस्या से उद्यमियों को दिनभर जूझना पड़ता है

अरबों का टर्नओवर

चांदपुर इंडस्ट्रियल एरिया का अरबों का टर्नओवर हैकरोड़ों रुपए सरकार को रेवेन्यू भी जाता हैलेकिन फैक्ट्रियों की सुविधाओं के नाम पर उद्यमियों को ट्रिपिंग से जूझना पड़ता हैफिलहाल उद्यमियों का कहना है कि सुबह से लेकर शाम तक 7 से 8 बार ट्रिपिंग होती हैइसके चलते काफी दिक्कत होती है

मशीनों के पाट्र्स खराब

ट्रिपिंग की समस्या से कई मशीनों के पाटर्स डैमेज हो चुके हैजो पाटर्स तीन से चार साल तक चलने चाहिए वह सालभर के अंदर खराब हो जा रहे हैकई मशीनों के पाटर्स काफी महंगे होते हैउन्हें लगवाने के लिए एक महीना पहले आर्डर देना पड़ता है तब तक उसे आकर मशीन में लगाते हैट्रिपिंग की समस्या से मशीन के प्रोडक्शन पर तो असर पड़ ही रहा है साथ ही पाटर्स खराब होने से लागत भी बढ़ गयी हैइंडस्ट्रियल एरिया के बिजली के तार को बदल दिया जाए तो काफी हद तक समस्याएं दूर हो सकती हैतार को बदलने के लिए विभाग को कहा गया हैअभी दूसरे फेज में कुछ जगह तार को बदला गया है

प्रोडक्शन हुआ प्रभावित

उद्यमियों का कहना है कि जब से ट्रिपिंग की समस्या शुरू हुई है तब से इंडस्ट्री के प्रोडक्शन पर काफी असर पड़ रहा हैकरीब 30 परसेंट प्रोडक्शन घट गया हैप्रोडक्शन न होने से कारोबार पर काफी असर पड़ रहा हैइस समस्या से कई बार उद्योग विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर से अवगत कराया गया लेकिन नतीजा सिफर ही रहाउद्योग बंधु की बैठक में पत्रक भी सौंपा गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई

उद्यमियों ने एक बार भी ट्रिपिंग की समस्या से अवगत नहीं कराया हैअगर कराए होते तो समस्या का निस्तारण कर दिया गया होता.

ऊमेश सिंह, ज्वाइंट कमिश्नर, उद्योग

ट्रिपिंग की समस्या दिनभर में चार से पांच बार हो रही हैइस समस्या को उद्योग बंधु की बैठक में रखा गया थादूसरे फेज में कुछ जगह तार को बदला जा रहा है.

राजेश भाटिया, अध्यक्ष, चांदपुर इंडस्ट्रियल एरिया

इंडस्ट्रियल में बहुत सारी समस्याएं हैएक महीना पहले ट्रिपिंग की समस्या काफी थीइधर थोड़ा बहुत हुआ है लेकिन हो रहा है.

ज्ञानेश्वर गुप्ता, उद्यमी

ट्रिपिंग की समस्या से मशीन के काफी पाटर्स खराब हो चुके हैउसको बदलवाने में काफी कास्ट गिरता है.

नीरज पारिख, सचिव, चांदपुर इंडस्ट्रियल एरिया