वाराणसी (ब्यूरो)अप्रैल माह में वाराणसी के तीन लोकेशन पर प्रस्तावित जी-20 सम्मेलन के दौरान शहर को अधिक खूबसूरत बनाने के लिए नगर निगम प्रशासन ने कमर कस ली हैइस कड़ी में नगर निगम प्रशासन की तरफ से शहर के 135 फ्लाईओवर और ब्रिज के सौंदर्यीकरण के लिए प्रयास किया जाएगाइस दौरान शहर की सुंदरता में चार चांद लगाने वाले इन फ्लाईओवर और ब्रिज का सुंदरीकरण किया जाएगाइसके साथ ही ब्यूटीफिकेशन के तमाम प्रकार के कार्य करवाए जाएंगे.

35 करोड़ का प्रस्ताव, मिले 6 करोड़

शासन स्तर से शहर के अंदर सौंदर्यीकरण के लिहाज से नगर निगम प्रशासन की तरफ से 35 करोड़ का प्रस्ताव भेजा गया थाशासन से पहले फेज में कार्य कराने को लेकर नगर निगम प्रशासन को 6 करोड़ रुपये मिल चुके हैं, जिनकी मदद से नगर निगम प्रशासन अब आने वाले सोमवार से शहर के फ्लाईओवर और ब्रिज पर सुंदरीकरण कराने को लेकर अपनी टीम के साथ कार्य करना शुरू कर देगाइसके लिए बकायदा नगर निगम प्रशासन की तरफ से टीम का भी गठन कर लिया गया है जोकि कार्य को अंजाम देगी.

पेंटिंग के साथ लाइटिंग का इस्तेमाल

बनारस की कला, संस्कृति, धर्म और साहित्य की पहचान को ध्यान में रखते हुए नगर निगम प्रशासन की तरफ से पेंटिंग का कार्य किया जाएगाइस दौरान प्रशासन का मानना है कि इसके लिए काशी की विरासत और संस्कृति को ध्यान में रखते हुए महान महापुरुषों का चित्राकन करवाया जायेगासाथ ही बनारस से जुड़े प्रमुख साहित्यकारों के चित्र और उनकी साहित्यिक पुस्तकों का वर्णन किया जायेगाइसके बाद बनारस से ताल्लुक रखने वाले प्राचीन मंदिरों और घाटों का भी चित्रण किया जायेगा.

हर चौराहे और प्रमुख मार्गों पर हार्टी कल्चर

नगर निगम प्रशासन द्वारा शहर की खूबसूरती में एक कदम और आगे बढ़ाने के लिए हर चौराहे और शहर के प्रस्तावित प्रमुख मार्गों पर हार्टीकल्चर से संबंधित कार्य कराए जाएंगेइस दौरान प्रशासन की तरफ से इन रूटों को और खूबसूरत दिखाने के लिए हरियाली और सुंदर पौधों को लगाया जायेगाइसी के साथ ही चौराहों के लोकेशन पर गमले के माध्यम से पौधों के शोकेस का इस्तेमाल किया जायेगा, जिसकी मदद से वे रूट काफी भव्य और खूबसूरत दिखने शुरू हो जाएंगे.

घाटों पर होगी फसाड लाइटिंग

घाट बनारस की शान हंैयहां जब भी कोई देशी या विदेशी नागरिक आता है तो वह बिना घाट घूमे बनारस से नहीं जाता हैइसी दिशा में घाटों की खूबसूरती को और दिखाने के लिए फसाड लाइटिंग का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिसकी मदद से घाटों की रमणीयता और ज्यादा हो जायेगीवहीं प्रशासन का कहना है कि इन फसाड लाइटों के इंस्टालेशन के कार्य के लिए टेंडर निकाल करके कंपनी का चयन कर लिया गया हैपहले फेज में बनारस के प्रमुख घाटों पर फसाड लाइटिंग के इस्तेमाल के लिए स्वीकृति दे दी गई है और जल्द ही इस पर कार्य शुरू होने वाला है.

शहर के फ्लाईओवर पर सुंंदरीकरण के साथ फसाड लाइट इंस्टालेशन व हार्टी कल्चर वर्क के लिए शासन से राशि की पहली किस्त मिल गई हैजल्द ही इस दिशा में कार्य करने के लिए कंपनियों का चयन करते हुए उनसे कार्य शुरू करवा दिया जाएगा.

संदीप श्रीवास्तव, पीआरओ, नगर निगम