वाराणसी (ब्यूरो)प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी लगातार बुलंदियों को छू रहा हैस्मार्ट शहर बनने के बाद अब बल्क में उद्योग और रोजगार भी लोगों को मिलेंगेइसके लिए 15 हजार 90 करोड़ का इन्वेस्ट काशी में किया जाएगालखनऊ में 19 फरवरी को आयोजित होने वाले ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में इसकी घोषणा की जाएगीयह प्रोग्राम लखनऊ में होने के बाद जिलास्तर पर भी आयोजित किया जाएगाइसमें वाराणसी जिले में 124 प्रोजेक्ट लगाए जाने हैंकुछ प्रोजेक्ट पर वर्क और प्रोडक्शन भी शुरू हो चुका है.

81 उद्यमी शामिल होंगे

उद्योग विभाग के उपायुक्त मोहन शर्मा ने बताया कि लखनऊ में आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में शहर के 81 उद्यमी शामिल होंगेइसके अलावा स्थानीय प्रोग्राम मेंं 33 उद्यमी मौजूद रहेंगेलखनऊ में आयोजित प्रोग्राम में दस करोड़ से अधिक निवेश करने वाले उद्यमियों को आमंत्रित किया गया हैदस करोड़ रुपये से अधिक लागत वाले उद्योगों में 14,904 करोड़ रुपये निवेश हो रहे हैं, जबकि कुल निवेश 15,90 करोड़ रुपये का है.

33 यूनिट में प्रोडक्शन शुरू

उद्योग विभाग के अधिकारियों का कहना है कि 124 प्रोजेक्ट में से 33 यूनिटों में उत्पादन शुरू हो चुका हैसभी नई यूनिट करखियांव, रामनगर औद्योगिक क्षेत्र में लगाई जाएगी.

43 हजार लोगों को रोजगार

लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 की तैयारियां जोरों पर चल रही हैंवाराणसी में 124 निवेशक 15 हज़ार करोड़ से अधिक के निवेश के लिए ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-4.0 में शामिल होंगेइस निवेश से वाराणसी में 43 हजार से अधिक लोगों को रोजगार का अवसर मिलेगायोगी सरकार उत्तर प्रदेश को ब्रांड यूपी के रूप में विकसित कर रही हैप्रधानमंत्री 19 फरवरी को लखनऊ में जीबीसी का उद्घाटन करेंगे.

10 करोड़ से अधिक के 81 निवेशक

उपायुक्त उद्योग मोहन कुमार शर्मा ने बताया कि वाराणसी में 10 करोड़ से अधिक के 81 निवेशक हैंयह 14,904.08 करोड़ का निवेश करने के लिए जीबीसी 4.0 में लखनऊ में शामिल होंगे.

10 करोड़ से कम के 43 निवेशक

10 करोड़ से कम के 43 निवेशक 148.23 करोड़ के निवेश के लिए जिले स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में शमिल होंगेइससे उद्योग में करीब डेढ़ हजार लोगों को रोजगार मिलेगाशहर के लिए एमओयू करने वाले निवेशकों में से कुल 15,90 करोड़ के निवेश के लिए 124 निवेशक ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का हिस्सा बनेंगेपूर्वांचल में नए उद्योगों के स्थापित होने से अब युवाओं रोजगार के लिए घर से दूर नहीं जाना पड़ेगा, बल्कि बड़ी तादाद में लोगों को घर के पास ही नौकरियां मिलेंगीशहर का विकास भी होगाइंडस्ट्री के फील्ड बनारस पूर्वांचल में सबसे आगे होगा.

बनारस में उद्योगों का विकास होगाहजारों लोगों को रोजगार मिलेंगेलखनऊ में आयोजित प्रोग्राम को लेकर उद्यमी काफी उत्साहित हैैं.

मोहन शर्मा, उद्योग उपायुक्त