-2008 में सेम डेट चाइना के सीचेन शहर में आया था 7.9 तीव्रता का भूकंप, हुई थी भारी तबाही, गई थीं हजारों जानें

VARANASI: क्ख् मई मंगलवार को आये भूकंप के झटकों ने सभी को हिलाकर रख दिया। दोपहर में आये झटकों के बाद हर कोई सेफ प्लेस की तलाश में जुट गया। हालांकि झटके जल्द ही थम गए और लोगों ने राहत की सांस ली। लेकिन सात साल पहले क्ख् मई के दिन ही 7.9 तीव्रता के आये भूकंप से भयानक तबाही हुई थी। बस अंतर इतना है कि भूकंप से ये तबाही इंडिया में नहीं बल्कि चाइना में हुई थी। क्ख् मई ख्008 को चाइना के सीनचेन शहर में अब तक के तीन सबसे खतरनाक भूकंप में से एक भूकंप आया था। जिसमें हजारों की जानें गई थीं और अरबों का नुकसान हुआ था। इसी के बाद क्ख् मई को एक बार फिर जमीन हिलने से लोग दहशत में आ गए हैं।

हुई थी आगजनी और बर्बादी

क्ख् मई ख्008 को चाइना के सीनचेन में आये तगड़े भूकंप में लगभग 88 हजार लोगों की मौतें हुई थीं और एक लाख के आसपास लोग घायल हुए थे। तगड़े झटकों से कई इमारतें गिरी थीं और आगजनी तक हुई थी। इस भूकंप को इतिहास के तीन सबसे तगड़े भूकंप में शुमार किया गया है और भारी तबाही भी हुई थी। इसे संयोग कहें या दुर्भाग्य कि सेम डेट क्ख् मई को ही एक बार फिर आये भूकंप के झटकों से सभी कांप उठे और नेपाल, भारत के अलावा चाइना में भी झटके महसूस किए गए।