वाराणसी (ब्यूरो)आने वाले कुछ दिनों में आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत बनारस के सभी 12 लाख पात्र लाभार्थियों के 100 प्रतिशत आयुष्मान (गोल्डन) कार्ड बनाए जाएंगेइसी अचीवमेंट के साथ ही बनारस देश का पहला ऐसा जिला बन जाएगा, जहां इतनी बड़ी संख्या में आयुष्मान लाभार्थियों के कार्ड बनेंगेइसके लिए हाइटेक व नए आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एप्लीकेशन एप को भी लांच किया गया हैयह कार्य प्रधानमंत्री के जन्म दिवस 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक संचालित होने वाले सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत पूरा किया जाएगाइसमें महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष, सभी क्षेत्रीय विधायक, मंडल व जिला अध्यक्ष, पार्षद व अन्य जन प्रतिनिधि व कार्यकर्ता भी सहयोग करेंगे

दो अक्टूबर तक बना लिए जाएंगे कार्ड

चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग एवं नेशनल हेल्थ अथॉरिटी (एनएचए) के संयुक्त सहयोग से बीएचयू में आयोजित 'आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की समीक्षा और आयुष्मान कार्ड निर्माण व डाउनलोड प्रक्रिया एप्लीकेशनÓ के लांचिंग की गईइसके लिए यहां पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा रसायन व उर्वरक मंत्री डॉमनसुख मांडविया ने महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष, समस्त विधायकों, मंडल व जिला अध्यक्ष, पार्षद समेत अन्य कार्यकर्ताओं से अपील किया कि 17 सितंबर से शुरू होने वाले सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत वाराणसी के शेष 6 लाख पात्र लाभार्थियों का शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड दो अक्तूबर 2023 तक बना लिया जाए.

घर-घर जाकर बनाएंगे कार्ड

इसी कार्यक्रम के दौरान तकनीकी कार्यकर्ता घर-घर जाकर एप के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनाएंगेइसके लिए वाराणसी के स्वास्थ्य विभाग समेत समस्त जन प्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं को पूरी कोशिश करनी होगीउन्होंने कहा कि गरीब और कमजोर वर्ग के लोगों को समस्त चिकित्सीय व स्वास्थ्य सुविधाएं नि:शुल्क उपलब्ध करना सरकार की प्राथमिकता है और इसको हम जल्द से जल्द पूरा करेंगे

पहला कार्ड हरहुआ की सुनीता का

स्वास्थ्य मंत्री की देखरेख में महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष, समस्त विधायकों, समेत सभी जनप्रतिनिधियों को एप के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनाने और डाउनलोड करने का प्रशिक्षण भी दिया गया हैइस एप के माध्यम से सबसे पहला आयुष्मान कार्ड हरहुआ के सुतवलपुर की सुनीता देवी और उनके पुत्र समय पटेल का बनाया गया हैसाचीज़ की मुख्य कार्यपालक अधिकारी संगीता सिंह ने आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत प्रदेश के सापेक्ष वाराणसी की अब तक की उपलब्धियों के बारे में संक्षिप्त में जानकारी भी साझा की हैउन्होंने बताया कि निरंतर मॉनिटरिंग, समीक्षा और योजना कार्यान्वयन से वाराणसी की स्थिति काफी बेहतर चल रही है

दो अक्टूबर तक प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत बनारस के सभी 12 लाख पात्र लाभार्थियों के 100 प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगेइसके साथ ही बनारस देश का पहला ऐसा जिला बन जाएगाइसके लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गई है

डॉसंदीप चौधरी, सीएमओ